देश दुनिया
सितंबर में 3.6 फीसदी घट गई स्टील की खपत, प्रोडक्शन बढ़ासितंबर में 3.6 फीसदी घट गई स्टील की खपत, प्रोडक्शन बढ़ा Steel consumption decreased by 3.6 percent in September, production increased
कोलकाता. आर्थिक गतिविधियां बढ़ने के बावजूद सितंबर में स्टील की खपत (Steel Consumption) पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 3.6 फीसदी घट गई है. हालांकि, इस दौरान स्टील का प्रोडक्शन बढ़ा है. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.
केयर रेटिंग्स (CARE Ratings) के एक अध्ययन में कहा गया है कि इस साल सितंबर में इस्पात की खपत 82 लाख टन रही है, जो सितंबर, 2019 की तुलना में तीन फीसदी कम है. हालांकि, माह-दर-माह आधार पसितंबर महीने में कच्चे इस्पात और तैयार इस्पात का उत्पादन क्रमश: 95 लाख टन और 90 लाख टन रहा, जो पिछले साल के समान महीने की तुलना में क्रमश: 8.7 फीसदी और 4.7 फीसदी अधिक है.