देश दुनिया

होटल से कपल चुरा ले गए 19वीं सदी की वाइन! 45 बोतलें गायब होने से रेस्टोरेंट को हुआ करोड़ों का नुकसान Couple stole 19th century wine from hotel! The restaurant lost crores due to the disappearance of 45 bottles

जिन लोगों को वाइन पीना पसंद है उन्हें पता होगा कि दुनिया में कई ऐसी वाइन्स हैं जो बेहद कीमती (Costly Wines) होती हैं. कहते हैं कि वाइन जितनी पुरानी होती है उसका मूल्य उतना बढ़ जाता है. कई लोगों के लिए तो कीमती वाइन्स को कलेक्ट (Wine Collectors) करना एक शौक बन जाता है. इसलिए कीमती वाइन्स की डिमांड भी बहुत होती है. जो इसे अफोर्ड कर सकते हैं वो खरीद लेते हैं जबकि कई लोग तो इसे चुराने के लिए भी तैयार हो जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही कुछ हुआ स्पेन में जहां एक कपल ने बेहद कीमती वाइन की बोतल (Couple Stole Costly Wine) चोरी कर ली.स्पेन (Spain) के कैसिरस (Caceres) शहर की एक खबर ने सभी को चौंका दिया है. यहां एट्रिओ (Atrio) नाम का एक प्रसिद्ध होटल है. होटल जितना अपने खाने और सर्विसेज के लिए जाना जाता है उससे कहीं ज्यादा अपने कीमती वाइन कलेक्शन के लिए मशहूर है. हाल ही में इस होटल से वाइन की करीब 45 बोतलें चोरी (45 wine bottles stolen) हो गईं. कुछ बोतलें 19वीं सदी की थीं. मगर एक वाइन की बोतल इतनी कीमती थी कि उससे होटल को भारी नुकसान हुआ है. 1806 की Chateau d’Yquem नाम की वाइन की कीमत 3 करोड़ रुपये से ज्यादा थी. ये वाइन फ्रांस के खास वाइन मेकर ने बनायी थी जो एट्रिओ होटल की खास वाइन्स में से एक थी.होटल के मालिक जोस पोलो ने अंग्रेजी बोलने वाले एक कपल पर चोरी का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कपल ने होटल में चेकइन किया था और होटल के ही मेशलिन रेस्टोरेंट में खाना खाने आए थे. जब महिला को होटल का स्टाफ खाना दे रहा था तब उसका पति धीरे से होटल के सेलर यानी वो जगह जहां शराब दी बोतलें रखी जाती हैं, में घुस गया और वहां से कीमती बोतलें चुरा लीं. चूंकि होटल का स्टाफ गेस्ट्स को अटेंड कर रहा था इसलिए सिक्योरिटी कैमरे पर भी किसी का ध्यान नहीं गया. दोनों ने होटल से फिर चेकआउट किया और चले गए. उनके जाने के बाद चोरी के बारे में पता चला. होटल के मालिक ने कहा कि दोनों ही प्रोफेशनल लग रहे थे. वो चोरी को अनजाम देने में जरा भी नहीं डरे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सारी बोतलों की कीमत का भी हिसाब लगाया जा रहा है. हालांकि सबसे कीमती बोतल के चोरी होने से सभी हैरान हैं.

Related Articles

Back to top button