छत्तीसगढ़

गुरुकुल आश्रम कोसरंगी में आयोजित शिविर का शुभारंभ शिक्षा मंत्री प्रेमसाय ने किया

गुरुकुल आश्रम कोसरंगी में आयोजित शिविर का शुभारंभ शिक्षा मंत्री प्रेमसाय ने किया

महासमुंद -संस्कृत शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के समापन एवं महर्षि दयानंद सरस्वती के पुण्य स्मृति पर आर्ष ज्योति गुरुकुल आश्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम एवं छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से पधारे संस्कृत विद्यालयों के शिक्षकों को विगत 5 दिनों से वेद दर्शन साहित्य व पौरोहित्य के प्रशिक्षण दिया जा रहा था इस समापन अवसर पर गुरुकुल के संस्थापक स्वामी धर्मानंद सरस्वती ने गुरुकुल के महत्ता पर प्रकाश डालते हुए ऋषि परंपरा को जीवंत रखने के लिए गुरुकुल की आवश्यकता के बारे में बताया गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत जी द्वारा गौ गंगा गायत्री के साथ संस्कृत से संस्कृति की रक्षा पर प्रकाश डाला । आचार्य कोमल ने इस कार्यक्रम में सभी का स्वागत वंदन अभिनंदन करते हुए ऋषि दयानंद के पुण्य स्मृति में मंत्री जी ने व अध्यक्ष महोदय को देव दयानंद का स्मृति चित्र भेंट करके स्वागत वंदन अभिनंदन किया जब मंत्री उद्बोधन दे रहे थे तब उन्हें अनायास ही गुरुकुल परंपरा का बोध कराया साथ ही संस्कृत बोर्ड के सभी अधिकारियों को शिविर में पहुंचे शिक्षकों को शुभकामना प्रदान करते हुए संस्कृत विश्वविद्यालय के लिए अपनी सार्थक प्रयत्न करने की बात कही कांग्रेस जिला अध्यक्ष रश्मि चंद्राकर ने गुरुकुल की भूरी भूरी प्रशंसा की सनातन धर्म का रक्षा इसी तरह के गुरुकुल से हो सकता है साथ ही चारदीवारी की आवश्यकता इसके बारे में अवगत कराया मंत्री जी द्वारा यथासंभव सहयोग का आश्वासन मिला संस्कृत बोर्ड के सचिव राजेश कुमार सिंह जीने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा प्रारंभ में ही बता दिया बताया लक्ष्मण साहू जी सहायक संचालक द्वारा शिक्षकों की जानकारी दी गई आभार प्रदर्शन श्रीमती पूर्णिमा पांडे जी द्वारा किया गया शांति पाठ के साथ समापन कार्यक्रम संपन्न हुए इस कार्यक्रम में विनोद सेवन लाल चंद्राकर दाऊलाल चंद्राकर, ममता चंद्राकर जीवन यादव एवं ग्राम पंचायत कोसरंगी के सरपंच सहित जिला शिक्षा अधिकारी आदिम जाति सहायक आयुक्त तहसीलदार एवं गौ सेवा आयोग के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे आसपास के अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, आए हुए सभी अतिथि महानुभाव भोजन प्रसाद ग्रहण करते हुए सफल कार्यक्रम के लिए आचार्य सहित सभी गुरुकुल वासियों को बधाइयां दी।

Related Articles

Back to top button