प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत नवनिर्मित आवासो में गृह प्रवेश
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत नवनिर्मित आवासो में गृह प्रवेश
कवर्धा, 30 अक्टूबर 2021। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत दिवाली से पूर्व ग्राम पंचायत घोठिया विकास खण्ड कवर्धा में योजनान्तर्गत निर्मित आवासों में हितग्राहियों का गृहप्रवेश कराया गया। इस अवसर पर जिले से आवास समन्वयक एवं विकास खण्ड स्तर से विकास खण्ड समन्वयक व तकनीकी सहायक उपस्थित थे।
ज्ञातव्य हो कि योजनान्तर्गत जनपद पंचायत कवर्धा में वर्ष 2016-21 तक कुल 8550 आवास स्वीकृत किये जा चुके है। जिसमें से आज दिनांक तक 7674 आवास पूर्ण करा लिये गये है। योजनान्तर्गत आवास निर्माण के लिए हितग्राही को एफ.टी.ओ. के द्वारा सीधे उसके बैंक खाता में हस्तांतरित किया जा रहा है। प्रति ईकाई कुल 1 लाख 30 हजार रूपये अनुदान राशि हितग्राही को प्रदाय आवास निर्माण विभिन्न स्थितियों के अनुरूप किया जाता है साथ ही अपने ही आवास निर्माण में कार्य करने पर 95 दिवस का मजदुरी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत प्रदाय किया जा रहा है। योजनान्तर्गत पक्के आवास के निर्माण से ग्राम पंचायतों में सुन्दर व अच्छे आवास दिखाई दे रहे है, जो कि अपने आप में जिले की विकास को प्रदर्शित कर रही है।