अमरकंटक एक्सप्रेस में लावारिस बक्सों में मिले 100 तोते
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ बिलासपुर- के बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर पेट्रोलिंग टीम ने गुरुवार सुबह जब सर्चिंग अभियान चलाया तो अमरकंटक एक्सप्रेस में तीन से चार बक्से लावारिस हालत में पड़े हुए मिले। तब टीम के सदस्यों ने इसे खोलकर देखा तो अंदर 100 से ज्यादा जिंदा तोते रखे हुए थे।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में ट्रेनों से तस्करी का खेल जारी है। कभी गांजा, तो कभी शराब और वनोपज के अलावा अब पक्षियों की तस्करी भी होने लगी है। आज सुबह भोपाल- दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस की पेट्रोलिंग के दौरान स्लीपर कोच में टॉयलेट के पास तीन से चार बक्से लावारिस मिले।
संदेह पर उसकी जांच की गई तो अंदर तोते रखे हुए थे। पेट्रोलिंग पार्टी ने तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल को दी। इसके साथ ही इसे लेकर जाने वाले की छानबीन भी की गई, लेकिन कोई भी सामने नहीं आया। ऐसी स्थिति में बिलासपुर स्टेशन में सभी तोते को बक्से समेत उतारा गया। मामला वन्यप्राणी का होने के कारण वन विभाग को इसकी सूचना दी गई है। वह अमले के पहुंचते ही हैंडओवर कर दिया जाएगा।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117