छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
मतदान केन्द्र की संख्या में परिवर्तन

दुर्ग। मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के पश्चात् मतदान केन्द्रों की संख्या में परिवर्तन हुआ है। विधानसभा क्षेत्र दुर्ग ग्रामीण में 4 मतदान केन्द्र, दुर्ग शहर में 1, भिलाई नगर में 2, वैशाली नगर में 3, अहिवारा में 1 नये मतदान केन्द्र बनाये गये है। इस तरह से अब पाटन में 241, दुर्ग ग्रामीण में 225, दुर्ग शहर में 210, भिलाई नगर में 165, वैशाली नगर में 241, अहिवारा में 253 मतदान केन्द्र हो गए है। विधानसभा पाटन में 241, साजा में 99 बेमेतरा आंशिक में 22 मतदान केन्द्र है। इन मतदान केन्द्रों की संख्या में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।