पालिका परिषद् में धूमधाम से मनाया गया रूद्र गुर का जन्मदिन

जामुल :- अहिवारा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री गुरू रूद्र कुमार का जन्म दिवस नगर पालिका जामुल में धुमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का आयोजन मंगल भवन में नपा अध्यक्ष सरोजनी चंद्राकर के सौजन्य से किया गया जिसमें जामुल ब्लाक के समस्त कांग्रेसजन उत्साह के साथ शामिल हुए । केबिनेट मंत्री गुरू रूद्र ने कहा कि आप लोगो ने मेरे जन्म दिन पर इस प्रकार आयोजन किया शुभकामनायें दी है वही मेरे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है और मैं अपने आपको धन्य समझता हूं कि सिर्फ राजनीति सहयोग ही नहीं मुझे जामुल में आत्मीय स्नेह भी मिला । जामुल नपा अध्यक्ष सरोजनी चंद्राकर ने कहा कि हमारे क्षेत्र के नेतृत्वकर्ता सम्मानीय गुरू जी का जन्म दिन का अवसर हमें एकता के सुत्र में बंधने का मौका दिया । यह हमारे लिए गौरव का क्षण है मैं इस अवसर पर इतना ही कहूंगी कि हमारे क्षेत्र के विधायक मंत्री गुरू जी का उम्र दीर्घायु ही चिरायु हो जामुल के जनता की ओर से मैं उनको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाऐं देती हूं कार्यक्रम में मुख्य रूप से करीम खान, मधुकर राव, गुल्ली साहू, सुनिता चेन्नेवार, दिगेश्वरी नायक, प्रकाश ठाकुर, गितेश्वरी चतुर्वेदी, रामकुमारी साहू, हेम शंकर शर्मा, जीवन चंदेल, गज्जु साहू, मधुसुदन हिरवानी, बिहारी लाल साहू, डी.डी. चंद्राकर, खेमलाल सिन्हा, अविनाश चंद्राकर, नवीन पाण्डेय, जनक साहू, मुरली साहू, कपिल साहू, द्रोपती साहू, चंद्रशेखर साहू, शशीकांत यादव, धनंजय दुबे, भास्कर, अजय वर्मा, प्रेम साहू, जीतू साहू, मुर्तजा, जावेद, सहित हजारों की संख्या में उपस्थित थे ।