छत्तीसगढ़
जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता अपरिहार्य कारणों से स्थगित
जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता अपरिहार्य कारणों से स्थगित
आगामी आयोजन की तिथि 11 नवम्बर
नारायणपुर 29 अक्टूबर 2021- खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन 20 अक्टूबर 2021 को प्रातः 9 बजे से बालक क्रीड़ा परिसर मैदान नारायणपुर में किया गया था, जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया था। उक्त महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन संशोधित तिथि 11 नवंबर 2021 को प्रातः 9 बजे से बालक क्रीड़ा परिसर मैदान नारायणपुर में आयोजित किया जावेगा। एकल प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तथा टीम खेल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी/टीम को जिला स्तर पर भाग लेंगे। विकासखण्ड प्रभारी खिलाड़ियों को एक फोटो, आधार कार्ड का छायाप्रति एवं उम्र के सत्यापन हेतु कोई भी प्रमाण पत्र साथ में लाना अनिवार्य होगा।