छत्तीसगढ़
तारमिस्त्री हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
तारमिस्त्री हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
नारायणपुर 29 अक्टूबर 2021- छत्तीसगढ़ शासन ऊर्जा विभाग के अधीन कार्यालय कार्यपालन अभियंता (विद्युत सुरक्षा) एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक, जगदलपुर के कार्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिले बस्तर, कोण्डागाँव, कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, धमतरी, एवं महासमुंद के समस्त इच्छुक अभ्यर्थियों से वर्ष 2021-22 हेतु तारमिस्त्री परीक्षा का आयोजन माह नवम्बर-2021 में किया जावेगा। इस हेतु आवेदन पत्र 15 अक्टूबर से 15 नवंबर 2021 तक कार्यालय कार्यपालन अभियंता (विद्युत सुरक्षा) एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक संभाग जगदलपुर पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक 19 आजाद चौक में कार्यालयीन समय पर 10ः30 से सायं 5ः30 बजे तक निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है।