Uncategorized

*गुण्डरदेही विधानसभा में चल रही है आप की आंधी कई गांव की महिलाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली*

गुण्डरदेही विधानसभा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा गांव – गांव जाकर छोटी – छोटी स्वराज सभा का आयोजन किया जा रहा है
ज्ञात हो की आदमी पार्टी पूरे देश में भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने और पूरे देश की व्यवस्था परिवर्तन करने के लक्ष्य को लेकर तेजी से सगठन का विस्तार कर रही है जिसमे गांव – गांव जाकर ग्राम वासियों के साथ बैठक कर उनको उनके अधिकार के प्रति जागरूक कर रही है तथा लोगो को लोकतंत्र को शक्तियों से अवगत कराया जा रहा है और शासन – प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टचार को लेकर बड़े आंदोलन की रणनीति तैयार की जा रही है गुण्डरदेही विधानसभा कि जनता आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के काम से खासा प्रभावित है इसी कड़ी ग्राम पंचायत कोड़ेवा व ग्राम पंचायत चंदनबिरही में स्वराज सभा का आयोजन किया गया ,सभा को आप नेत्री सुश्री
दामिनी साहू जी संबोधित किया किया और कहा कि दिल्ली का बजट 60 हजार करोड़ है और हमारे छ. ग. बजट लगभग 80 हजार करोड़ है दिल्ली का बजट कम होते हुए भी वह बिजली फ्री ,स्वास्थ्य ,शिक्षा बहुत ही बेहतर है और दूसरी छ. ग. में बजट ज्यादा होते हुए भी जनता महंगाई और अव्यवस्था कि मार से त्रस्त है आम जनता की खून पसीने की गाढ़ी कमाई का टैक्स का पैसा कहा जाता है ? ग्राम – कोड़ेवा की महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि गुण्डरदेही विधानसभा में 20% कमिशन का खेल चल रहा है और बेरोजगारी चरम पर है समय आने पर जनता बटन दबाकर जवाब देगी सुश्री दामिनी साहू जी ने सभी महिलाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाकर उन्हें सगठन की जवाबदारी सौपी, सभी ने तेजी से सगठन विस्तार करने की बात कही ,
इस मौके पर कार्यक्रम स्थल पर विधानसभा अध्यक्ष श्री विनय गुप्ता जी, श्रीमती सविता साहू गुंडरदेही विधानसभा अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, जोन प्रभारी श्री घनश्याम चन्द़ाकर , प्रदेश प्रवक्ता दिलीप अग्रवाल जी, संस्थापक सदस्य श्री प्रफुल्ल बैंस जी, विधानसभा प्रभारी शंकरलाल बंजारे जी, ग्राम – कोडेवा से आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने वाली महिलाएं , श्रीमी अंजनी साहू जी, श्रीमती सरोज बाई बंजारे,कल्पना कोशरे जी, गीता बाई कोशरे जी, राजकुमारी कोशरे जी, घसनीन बाई सोनवानी जी , लता चतुर्वेदी जी, सुकवारो बाई बंजारे सुमित्रा बाई बंजारे ,कुमारी बाई चन्देल, चंदा बाई गन्द्रे, शैल बाई कोशरे सरिता बाई ,अनीता चन्देल ,टोकेश्वरी चन्देल ,देवकी बाई ,अंकलहिंन ,धान बाई ,कुंती बाई,तुलेश्वरी,केकती बाई,भक्तिन बाई, बिराजो बाई, माहेश्वरी जांगड़े ,हथियारीन बाई,हिरौदी बाई अन्य शामिल थे
उक्त जानकारी विधानसभा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने दी।

Related Articles

Back to top button