लावातरा के विद्यार्थियों ने ग्राम भ्रमण कर लोगों को किया जागरूक
“गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” कार्यक्रम के अंतर्गत लावातरा के प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने व्याख्याता श्री भुवन लाल साहू के निर्देशन में ग्राम भ्रमण किया एवं छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी – नरवा, गरवा, घुरवा, बारी का भ्रमण कर उनके महत्व से अवगत हुए। विद्यार्थियों ने रैली निकालकर नारा लगाते हुए ग्राम भ्रमण कर लोगों को इन चारों के महत्व के बारे में तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया ।
सभी विद्यार्थी नरवा , गरवा , घुरवा , बारी का भ्रमण कर उनके महत्व से अवगत हुए। व्याख्याता श्री भुवन लाल साहू के द्वारा ग्राम भ्रमण के दौरान नरवा, गरवा, घुरवा, बारी इन चारों के महत्व के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने पहले के समय का उदाहरण देते हुए बताया कि पहले किस प्रकार इन चारों का संरक्षण होता था जिसके कारण लोगों को इनसे शुद्ध उत्पाद प्राप्त होते थे तथा लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहता था किंतु आज इनके संरक्षण के अभाव में वस्तुओं कि शुद्धता में कमी आ गई है जिसके कारण मानव स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है ,जिसके फलस्वरूप नई-नई बीमारियों का जन्म हुआ है। व्याख्याता श्री अनुज राम साहू के द्वारा पशुधन का संरक्षण करके जैविक खाद निर्माण के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। ग्राम भ्रमण में शिक्षकगण श्री भुवन लाल साहू, श्री अनुज राम साहू, सुश्री शहनाज बानो खान श्रीमती जमुना साहू, सुश्री वीणा देवी सारथी, श्री ओंकार प्रसाद साहू एवं श्री कुलंजन कुर्रे उपस्थित थे।