छत्तीसगढ़

मुरमुंदा मे 3 साल के बच्चे का तालाब मे डूबने से दर्दनाक मृत्यु

छत्तीसगढ़ दुर्ग :- अहिवारा के पास  मुरमुंदा मे गुरुवार को 3 साल के बच्चे का तालाब मे डूबने से दर्दनाक मृत्यु हो गयी य़ह घटना तब घटी जब एक बच्चा अपने परिजन के साथ तालाब गया हुआ था वे कपड़े धोने में व्यस्त थे और 3 साल का बच्चा कब तालाब के गहरे गड्ढे में जाकर डूब गया इस बात की भनक  मिला ही नहीं, जब बच्चा वहा नहीं दिखा तो सोचे की  वह घर चला गया होगा घर पहुंची तो बच्चा घर में भी नहीं मिला उसके बाद आंगनबाड़ी में ढूंढा गया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि वहां वह बच्चा आया ही नहीं जब घर में भी बच्चा नहीं मिला और आंगनबाड़ी में भी नहीं मिला तब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा आप तालाब गए थे और बच्चे को भी साथ लेकर गए थे तो आप तालाब में जाकर ढूंढिए |

लगभग 3 4 घंटे के बाद जो बच्चा घर में भी नहीं मिला आंगनबाड़ी में भी नहीं मिला तो तालाब पहुंचने के बाद उसकी बॉडी उपर  आ गई थी तब पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया सरपंच को बुलाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए बॉडी को ले जाया गया |

Related Articles

Back to top button