Uncategorized

*पुलिस का खुफिया तंत्र हुआ फैल, सरेआम कोदवा चौक में सज रहा लाखो रुपये का सट्टा बाजार, खाईवाल लाखो रुपये की पट्टी लिखकर प्रशासन के आदेश का उड़ा रहे मज़ाक, मामला बेमेतरा ज़िला के बेरला एसडीओपी क्षेत्र अन्तर्गत साजा थाना इलाके स्थित कोदवा का, आमजनता द्वारा कार्यवाही की मांग*

बेमेतरा:-* शासन-प्रशासन द्वारा सट्टेबाजी के गैरकानूनी कार्य को लगाम लगाने वैसे को कानूनन प्रतिबंध एवं सख्त कार्यवाही आदेश लागू है। फिर भी इन दिनों साजा थाना क्षेत्र के कोदवा में खुलेआम सट्टेबाजी का कारोबार फैलते हुए दिन-प्रतिदिन पनपने लगा है। जिसमे प्रदेश सरकार के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एवं पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी के सख्त कार्यवाही के दिशानिर्देश के बावजूद कोदवा चौक सहित समुचे अंचल में सट्टेबाजी का कारोबार पैर पसार कर खूब फल फूल रहा है।जिसमे सबसे गम्भीर बात सामने आ रही है, इस कार्य मे पुलिस विभाग की मुखबिर अथवा खुफिया तंत्र की नाकामी सामने आ रही है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक साजा थाना के कोदवा चौक में रोजाना तकरीबन लाखो रुपये से ज्यादा का सट्टा पट्टी एक दिन में ही सटोरियों द्वारा लिखा जा रहा है। जिसमे पुलिस विभाग की खुफिया तंत्र एवं मुखबिर सूचना कार्य असफल साबित हो रहा है। लिहाजा पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवालिया प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है।
दरअसल कोदवा का बात किया जाए तो वर्तमान में पूरे ज़िले के लिए सट्टेबाजी का सबसे सुरक्षित एवं हॉट स्पॉट बन गया है। जिसके अंतर्गत कोदवा चौक से लेकर आसपास के दर्जनों गाँवो में दिनदहाड़े सार्वजनिक स्थलों तक सट्टा लिखने का कार्य जोरो पर है। फलस्वरूप कोदवा सहित आसपास के गाँवो के युवा इस कार्य मे संलिप्त होकर अपनी भविष्य बिगाड़ रहे है। वही आसपास का सामाजिक वातावरण भी बहुत खराब होने लगा है। इस सम्बंध में कोदवा के सक्रिय शुभचिंतकों का कहना है, कि लगातार पुलिस प्रशासन को इसकी खबर हो रही है, इसके बावजूद अपनी सांठगांठ धर्म सम्बन्ध निभाने के एवज में कुछ जिम्मेदार पुलिसकर्मी बस औपचारिक खानापूर्ति कर इस कार्य को चंद पैसों की आड़ में संरक्षण प्रदान कर रहे है, जो कि बहुत बड़ा चिंता का विषय है। इस सम्बंध में बेमेतरा ज़िला के कप्तान अरविंद कुंजुर, बेरला-साजा अनुविभागीय क्षेत्र पुलिस अधिकारी तेजराम पटेल एवं साजा थाना के प्रभारी अम्बर सिंह भारद्वाज द्वारा कड़ी कार्यवाही की मांग आम नागरिकों द्वारा की जा रही है। इस सम्बंध में

Related Articles

Back to top button