देश दुनिया

ममता बनर्जी तीन दिन के गोवा दौरे पर, पैठ मजबूत करने पर जोर, 3 मंदिरों में करेंगी दर्शन Mamta Banerjee on three-day tour of Goa, emphasis on strengthening penetration, will visit 3 temples

पणजी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) उत्तर बंगाल के अपनी पांच दिवसीय दौरे के समापन के बाद गुरुवार को गोवा पहुंचीं. बनर्जी का ये दौरा अगले साल की शुरुआत में गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में तृणमूल कांग्रेस की पैठ मजबूत करने के लिए अहम माना जा रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर यह ममता की पहली गोवा की यात्रा है. ममता बनर्जी की यह यात्रा गोवा के मतदाताओं के लिए एक संकेत के तौर पर देखी जा रही है.बनर्जी के गोवा दौरे के पहले दिन ज्यादातर समय गुरुवार को पार्टी नेताओं से मुलाकात करने में बीता. राज्यसभा के नेता डेरेक ओ ब्रायन, सांसद सौगत रॉय, महुआ मोइत्रा और राजनीतिक परामर्श समूह, इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आई-पीएसी) के संस्थापक प्रशांत किशोर सहित टीएमसी की टीमें पहले से ही गोवा में हैं. ममता बनर्जी शुक्रवार को मछुआरों और नागरिक समाज के सदस्यों के साथ अलग-अलग बातचीत के दौरान उनसे संपर्क करेंगी. इसके अलावा ममता इस दौरे में तीन मंदिरों का दौरा भी करेंगी. ममता अपने इस दौरे में प्रियोल में मंगुशी मंदिर, मर्दोल में महलसा नारायणी मंदिर और मध्य गोवा के पोंडा में कुंडिम में तपोभूमि मंदिर पहुंचेंगी.ममता बनर्जी ने गोवा के लिए उड़ान भरने से पहले कुर्सियोंग में स्थानीय बच्चों एवं पर्यटकों से बातचीत की और फिर वह सिलीगुड़ी के बागडोगरा हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गयीं. हवाई अड्डे पर उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं कुर्सियोंग से आ रही हूं और गोवा जा रही हूं. मैं वहां तीन दिन रहूंगी. मैं गोवा की अपनी यात्रा को लेकर उत्साहित हूं.’’ उससे पहले मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह चाय बागान के श्रमिकों एवं बच्चों समेत पहाड़ी क्षेत्र में विभिन्न वर्गों के लोगों से मिलीं. उन्होंने इन पांच दिनों के दौरान समीक्षा बैठकों एवं जनसभाओं में हिस्सा लिया.

पर्यटक के रूप में जा रही हैं ममता
बनर्जी की गोवा यात्रा पर भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि वह निश्चित ही वहां पर्यटक के रूप जा सकती हैं और वहां की मनोहारी दृश्य का आनंद ले सकती हैं लेकिन उन्हें ‘भाजपा को अपदस्थ करने की अपनी महत्वाकांक्षा का परित्याग करना होगा.’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘वह अहसास करेंगी कि उनकी पार्टी के विपरीत भाजपा विपक्षी दलों को जगह देती है , न कि उसके नेताओं पर हमला करती है. उनके शासन में तृणमूल के लोगों के हमले में हमारे सैंकड़ों कार्यकर्ताओं की जान चली गयी.’’

 

हालांकि तृणमूल सांसद सौगात राय ने दावा किया कि गोवा के लोग भाजपा सरकार के कुशासन से तंग हो चुके हैं और उन्होंने उसे ममता बनर्जी द्वारा दी जा रही टक्कर की प्रशंसा की है.

तृणमूल के एक प्रवक्ता ने पहले कहा था, ‘‘तीन दिनों की इस यात्रा के दौरान बनर्जी बुद्धिजीवियों, चिंतकों, पेशेवरों एवं अन्य से मिलेंगी.’’ प्रवक्ता ने उससे ज्यादा नहीं बताया. वैसे मंगलवार को गोवा में बनर्जी के पोस्टर एवं होर्डिंग फटे पाये गये थे.

 

पिछले सप्ताह बनर्जी ने गोवा यात्रा का ऐलान करते हुए विपक्षी दलों से उनका साथ देने और सत्तारूढ़ भाजपा को हराने की अपील की थी.

Related Articles

Back to top button