छत्तीसगढ़स्वास्थ्य/ शिक्षा

कबीरधाम जिला के बोड़ला नगर में निशुल्क पुलिस फोर्स एकेडमी एवं कोचिंग संस्था का शुभारंभ।

बोड़ला, कवर्धा, छत्तीसगढ़। हर साल लाखों विद्यार्थी अफसर बनने का सपना लिए UPSC द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज एग्जाम में बैठते हैं. परीक्षा के नोट्स, लेक्चर वीडियो, स्टडी मटेरियल उपलब्ध होने के बावजूद कैंडिडेट इस कनफ्यूजन में जरूर रहता है कि वह कहां से शुरुआत करे. ऐसे समय में मार्गदर्शन और मार्गदर्शक कैंडिडेट को राह दिखाकर एक अहम भूमिका निभाते हैं. यह मार्गदर्शन कैंडिडेट को कोचिंग सेंटर में आसानी से प्राप्त हो जाता है. हालांकि इन संस्थानों की महंगी फीस के कारण हर किसी के लिए कोचिंग सेंटर ज्वॉइन करना मुमकिन नहीं होता है. ऐसे में कुछ संस्थानों द्वारा चलाए जा रहे निशुल्क कोचिंग सेंटर आर्थिक रूप से असमर्थ कैंडिडेट की बेहद मदद कर रहें हैं जिसमे जिला के मुख्य अतिथि के रूप में जनता कॉग्रेस जोगी के जिला अध्यक्ष सुनील केसरवानी विशिष्ट अतिथि आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक विकास बाधेकर एवं आर्मी भावेश तीलकवार, सी.र.पी.फ संतोष यादव, पुलिस आरक्षक शैलेन्द्र निषाद, युवा मोर्चा के कोस अध्यक्ष सन्दीप गुप्ता, संचालन कर्ता बंटी गजेंद्र जयसवाल, टीचर पंकज यादव, दुलेश धुर्वे मीडिया कर्मी जीवन यादव एवं राजेश नामदेव आदि उपस्थित थे।

जीवन यादव कबीरधाम 09131305298

Related Articles

Back to top button