Uncategorized

बगडबरी पारा महंत में नौ दिवसीय नवधा रामायण में शामिल हुए समाजसेवी डॉ . श्रवण सिंह,

जांजगीर -बगडबरी पारा महंत में नौ दिवसीय नवधा रामायण में शामिल हुए समाजसेवी डॉ . श्रवण सिंह,राम दरबार में पूजा अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना नवधा रामायण को लेकर के क्षेत्रवासियों में देखा जा रहा है

उसका नवागढ़ अंतर्गत ग्राम महंत बगडबरी पारा में नौधा रामायण का आयोजन ग्रामवासियों के द्वारा किया जा रहा है, जहाँ हर साल नौधा होता था मगर कोरोना के चलते दो सालों से नौधा रामायण का आयोजन नहीं हो पाया था
वहीँ कार्यक्रम में जिला प्रशासन के गाइडलाइन को ध्यान में रखकर दिया जा रहा है विधि विधान से नवधा रामायण का आयोजन

Related Articles

Back to top button