Uncategorized

जिओ नेटवर्क पहुंचा चिंतलनार,अब जिओ की सुविधा का लाभ ले सकेंगे चिंतलनारवासी

सुकमा – जिओ नेटवर्क पहुंचा चिंतलनार,अब जिओ की सुविधा का लाभ ले सकेंगे चिंतलनारवासी

सड़क, बिजली, नेटवर्क की सुविधा नही होने से काफी पिछड़ा रह गया था यह नक्सल प्रभावित क्षेत्र।

आज जिओ नेटवर्क की सुविधा पहुंचने से ग्रामीण ले सकेंगे इसका लाभ।

अब चिंतलनार जैसे क्षेत्र में बैंकिंग सुविधा का भी हो सकता है संचालन

देश दुनिया की गतिविधियों से आसानी से जुड़ सकेंगे क्षेत्र के लोग

ग्रामीणों ने मंत्री कवासी लखमा, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button