Uncategorized

ग्राम सलका के उप स्वास्थ्य केंद्र एवं मेको के गोठान में चोरी करने वाले चोर पकड़ाए

दिनांक 25,10,2021 को प्रार्थी मंजू गुप्ता पिता स्वर्गीय रामगोपाल गुप्ता निवासी बाजार पारा बैकुंठपुर की जो ग्राम सलका के उप स्वास्थ्य केंद्र मे नर्स के पद पर पदस्थ है जो थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 22-23/10/2021 की रात्रि मे उप स्वास्थ्य केंद्र सलका का ताला तोड़कर फ्रिज, कुर्सी को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराधक्रमांक 267/21 धारा 457,380, ताहि दर्ज कर विवेचना मे लिया गया जो विवेचना के दौरान मुखबिर से सुचना मिली ग्राम सलका के शिवकुमार बसौर अपने साथियो के साथ मिलकर चोरी किए है जिन्हे पकड़ कर पूछताछ किया गया जो उप स्वास्थ्य केंद्र सलका के फ्रिज कुर्सी चोरी करना स्वीकार किए जिनके कब्जे से एक फ्रिज बरामद किया गया जिसकी कीमत 10000 रुपये थी एवं उसी दिवस प्रार्थी चिंतामणि यादव ग्राम पंचायत सलबा मे सचिव के पद पर है ग्राम मेको का गोठान के बाउंड्री मे लगे जाली तार चोरी की रिपोर्ट लिखवाई कि दिनांक 18-19/10/2021 कि रात्रि मे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 270/21 धारा 380 ताहि क़ायम कर विवेचना मे लिया विवेचना के दौरान मुखबिर से सुचना मिला कि ग्राम सलका का शिवकुमार बसोर अपने साथियो के साथ चोरी किये है जिन्हे पकड़ कर पूछताछ किया गया जो अपने साथियो के साथ चोरी करना कबूल किये जिनके कब्जे से चोरी का 02 बंडल जाली तार जप्त किया गया कीमती 5000 रूपये दोनो प्रकरण के आरोपी शिवकुमार बसोर, अजय बसोर, संजय बसोर को गिरफ्तार किया गया दो आरोपी फरार है गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button