नेहरू आर्ट गैलरी में आज से तीन दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव चित्र प्रदर्शनी का आयोजन

भिलाई। देश की आजादी के 75 वर्ष को यादगार बनाने एवं स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में आमजन को जानकारी प्रदान करने के लिये भारत सरकार ने एक अनूठी पहल की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानियो एवं उनके द्वारा किए गए आन्दोलनों के बारे में जन-जन तक जानकारी पहुंचाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव की शुरूआत की है।
इसी कड़ी में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रादेशिक लोकसंपर्क कार्यालय रायपुर द्वारा 28 से 30 अक्टूबर तक भिलाई इस्पात संयंत्र के सहयोग से नेहरू आर्ट गैलरी, सिविक सेंटर भिलाई में तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। महात्मा गांधी, सरदार पटेल और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन एवं कार्यों को दर्शाती इस चित्र प्रदर्शनी में एक खंड छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता सेनानीयों पर केन्द्रित है। इस तीन दिवसीय आयोजन के दौरान अनेक खेल प्रतियोगिताएं और निबंध, भाषण तथा चित्रकला प्रतियोगिताओं के साथ ही प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। नेहरू आर्ट गैलरी में आजादी का अमृत महोत्सव चित्र प्रदर्षनी का उद्घाटन 28 अक्टूबर, 2021 को प्रात: 11.30 बजे पद्मविभूषण डॉ. तीजन बाई तथा निदेषक प्रभारी, भिलाई इस्पात संयंत्र श्री अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा किया जाएगा।