छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निगम की लापरवाही से ऊंट जेसे जानवर भी गन्दगी में फसने को हुआ मजबूर !

ऊंट हुआ निगम की लापरवाही का शिकार!

ऊंट हुआ निगम की लापरवाही का शिकार

भिलाई का ह्रदय स्थल कहे जाने वाले सुपेला जहा स्वयं  निगम का दफ्तर है वहा सफाई को लेकर स्तिथिया विकराल होती जा रही है ये स्तिथि  सुपेला दक्षिण गंगोत्री का इलाका है जहा महीनो से सफाई नहीं की गई उल्टा यहाँ संचालित होटलों द्वारा गन्दगी फेंलाने का कार्य किया जा रहा है वैसे तो ये व्यावसायिक इलाका है लेकिन यहाँ ज्यादातर लोग परिवार के साथ निवास भी करते है यहाँ हमेशा महामारी जैसी बीमारी की आशंका बनी रहती है ऐसे में बोहोत जरुरी है की यहाँ पटरी के किनारे बहते नाले की सफाई की जाये एवं नालियों की जर्जर स्तिथि को सुधरा जाए! ये सुपेला दक्षिण गंगोत्री का इंडियन बॉयलर के सामने का और सुपेला रेलवे क्रासिंग के बगल इलाका है, यहाँ महीनों से सफाई नहीं की गई, चार दिन पहले 4 आये बोले कल आकर सफाई करेंगे आज तक कोई दिखाई नहीं दिया,! साफ़ सफाई के आभाव में बदबू और मच्छरों का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, आज यहाँ एक ऊठ पत्ते खाने के चक्कर में फिसलकर दलदल में धस गया, ऊठ  को दलदल में धसे हुए देखने से अंदाज़ा हुआ की 8 फिट तो करीब दलदल है, 2 घंटों की मसक्कत के बाद ऊठ  को बाहर निकालने में लोग कामयाब हुए, ऊठ पर दलदल के निशान  दलदल की गहराइ बता रहे है, इसी गली में संचालित पैराडाइज होटल वाले अपना कचरा भी यही लाकर फेंक रहे है, पूछे जाने पर कहते है की होटल मालिक बोलता है यही फेंको !

Related Articles

Back to top button