छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पेयजल व्यवस्था देखने निचली बस्ती में पहुंचे आयुक्त प्रकाश सर्वे..बूस्टर लाइन डालने के बाद इंटरकनेक्शन में लापरवाही पर आयुक्त ने थमाया शो कॉज नोटिस

भिलाई। नगर निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे पेजयल की जमीनी हकीकत जानने जानने आज वार्ड क्रमांक 6 अंतर्गत शंकर नगर, इंदिरा नगर एवं उडयि़ा पारा पहुंचे! इस क्षेत्र के पानी की समस्या का समाधान करने के लिए 250 मीटर बूस्टर डीआई पाइपलाइन बिछाया जाना था, जिसका कार्य पूर्ण हो गया है इसके बाद इंटरकनेक्शन का भी कार्य किया जाना है परंतु निरीक्षण के दौरान जहां इंटरकनेक्शन किया जाना था

वहां न करके दूसरे स्थान पर कार्य किया जा रहा था। जोन के अधिकारी एवं जल विभाग के अधिकारियों के मध्य समन्वय एवं पर्यवेक्षण नहीं करने के कारण इस प्रकार की स्थिति स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थी। आयुक्त श्री सर्वे ने पेयजल के प्रमुख मुद्दे पर लापरवाही बरतने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और उपस्थित अधिकारियों को शो कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने बजरंग पारा जुनवानी, मॉडल टाउन, उडयि़ा पारा, संजय नगर लेबर कॉलोनी, मुरूम खदान फरीद नगर, हाउसिंग बोर्ड, कोहका एवं भाटापारा कोहका का भी निरीक्षण पेयजल व्यवस्था को लेकर किया। निरीक्षण के दौरान जोन आयुक्त मनीष गायकवाडए कार्यपालन अभियंता संजय शर्माए सहायक अभियंता सुनील दुबेए उप अभियंता अरविंद शर्मा एवं बसंत साहू सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

अंग्रेजी माध्यम स्कूल के धीमी गति निर्माण को लेकर नोटिस देने के निर्देश निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे जोन क्रमांक 1 खमरिया के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पहुंचेए ड्राइंग डिजाइन के अनुरूप उन्होंने कार्य की प्रगति देखी। वही कार्य को लेकर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। आयुक्त यहां पिछले माह भी पहुंचे थे और निरीक्षण किए थे परंतु आज जब पहुंचे कार्य की स्थिति में प्रगति नजर नहीं आईए कार्य में रुचि नहीं दिखाने को लेकर आयुक्त ने कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। वही स्कूल के कक्ष के भीतर जगह.जगह गंदगी फैले होने पर उन्होंने स्कूल स्टाफ को फटकार लगाई और प्रत्येक कक्ष में व्यापक सफाई रखने के निर्देश दिएए आयुक्त ने इस दौरान मोबाइल मेडिकल यूनिट का भी निरीक्षण किया और स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे हितग्राहियों से स्वास्थ्य लाभ को लेकर चर्चा की।

इसके पूर्व निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे पेयजल व्यवस्था का जायजा लेने आज वार्ड क्रमांक 4 सुपेला थाना के समीप के पीछे निचली बस्ती एवं डुबान क्षेत्र अटल रैेशने आवास पहुंचे। यहां मोहल्ले में पहले पानी नहीं आने की समस्या थी, जहां पाइप लाइन डालकर इंटरकनेक्शन का कार्य कुछ दिन पूर्व किया गया है। आयुक्त ने रहवासियों से पानी आने को लेकर चर्चा की। रहवासियों ने बताया कि पहले पानी बिल्कुल नहीं आता था, अब पानी आने लगा है परंतु प्रेशर कम है आयुक्त ने अधिकारियों से पानी के प्रेशर की जानकारी ली।

जल विभाग के अधिकारियों ने इस पर बताया कि इंटरकनेक्शन के बाद एंड कैंप बंद करने का काम प्रगति पर है जैसे ही यह कार्य हो जाएगा पानी का प्रेशर भी बढ़ जाएगा। आयुक्त कोसानगर के मराठी मोहल्ला पहुंचे। इस स्थल पर पहले पानी कम आने की समस्या थी परंतु अब पाइपलाइन बिछाने के बाद से 120 परिवार को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल रहा है। आयुक्त ने रहवासियों से फीडबैक लिया। घर मालिकों ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में पानी आ रहा है।

Related Articles

Back to top button