कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने समाज सेवी संस्था कासा ने रतनपुर के महामाया कोविड केयर सेंटर को 10 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर और एक हजार N 95 मास्क प्रदान किया
रतनपुर – कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने समाज सेवी संस्था कासा ने रतनपुर के लखनी देवी पहाड़ी परिसर स्थित महामाया कोविड केयर सेंटर को 10 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर और एक हजार N 95 मास्क प्रदान किया गया. बुधवार की शाम कोविड केयर सेंटर के प्रभारी डॉ विजय चन्देल व तहसीलदार राजेद्र भारत को,माधुरी पाठक कासा रायपुर, शबनम कुमारी कासा रतनपुर व मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारियों की मौजूदगी में सिलेंडर और मास्क सौंपा.इस पर प्रभारी डाक्टर चंदेल ने सहयोग के लिए समाज सेवी संस्था कासा का आभार जताया….
गौर तलब हो कि महामाया मंदिर ट्रस्ट और जन सहयोग से करोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए मई महीने में महामाया कोविड केयर सेंटर का निर्माण कर लोकार्पण किया गया था. इससे अंचल के करोना प्रभावित मरीजों को काफी राहत मिली थी. मरीजों को आक्सीजन के लिए भटकना नहीं पड़ा था
डॉ विजय चंदेल के द्वारा बताया गया कि कोरोना अभी पृरी तरह से खत्म नही हुआ है कोरोना की तीसरी लहर न आये , पर आने की संभावना बनी हुई है जिससे निपटने के लिए महामाया कोविड सेंटर, एवं हमारा पूरा स्टाफ हमेशा तैयार है .. डॉ चंदेल ने लोगो से अपील की सभी को कोरोना से बचाव के लिए कोविड का टीका जरूर लगवाए और कोविड नियमो का पालन करे हमेशा मास्क लगाए, दो गज की दूरी बना के रखे, आज गुरुवार को कोरोना वेक्सिनेशन रतनपुर महामाया कॉलेज में लगाया जाएगा ।
माधुरी पाठक कासा रायपुर ..
कासा संस्था छत्तीसगढ़ में सन 2002 से काम कर रहा है पिछड़े , गरीब एवं आदिवासी , जनजाति के उत्थान के लिए हमेशा कार्य करते आ रहे हैं और सन 2019 से कोविड का जो समस्या आया उस समस्या से निपटने में हमेशा ही हर संभव सहयोग किया गया इसी परिपेक्ष में आज महामाया कोविड सेंटर रतनपुर में 10 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर और 1000 N95 मास्क कासा संस्था रतनपुर के द्वारा महामाया कोविड सेंटर रतनपुर में प्रदान किया गया।