छत्तीसगढ़

संदिग्ध अवस्था में नवविवाहिता की मौत, मृतका के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

संदिग्ध अवस्था में नवविवाहिता की मौत, मृतका के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

देव यादव
बेमेतरा। जिले में संदिग्ध अवस्था में एक नवविवाहिता की मौत हो गई है. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या की आशंका जताई है. दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. इस आरोप के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

 

दरअसल, 2 साल पहले ग्राम खेलटुकरी जिला कबीरधाम की 20 वर्षीय युवती रितु साहू की शादी बेमेतरा जिले के दाढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम बंधी निवासी नूनकरण साहू से हुआ था. मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही युवक और उनके परिजन उनकी बेटी के साथ मारपीट करते थे.

बीते दिनों मृतक के परिजनों को फोन कर बताया कि उनकी लड़की की तबीयत बहुत खराब है. जब वे ग्राम बंदी पहुंचे तो उनकी बेटी की मौत हो चुकी थी. वहीं मृतक के ससुराल वाले उसे फांसी लगाकर आत्महत्या करना बता रहे हैं.

इस मामले में एडिशनल एसपी विमल बैस ने कहा कि मृतका के ससुर द्वारा थाने में सूचना दी थी. सूचना के आधार पर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद इसमें आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो,9098647395

Related Articles

Back to top button