छत्तीसगढ़

क्लिन इंडिया ग्रीन इंडिया

क्लिन इंडिया ग्रीन इंडिया
——————————————–
** शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अमोरा अकलतरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा अक्टूबर माह में 1 से 31 तारीख तक युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार निर्देशानुसार पूरे देश में स्वच्छ भारत (क्लीन इंडिया) के तहत पालीथीन उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं इसी कड़ी में शहीद नंदकुमार पटेल विश्व विद्यालय रायगढ़ छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डा. सुशील कुमार एक्का जिला संगठक श्री बी.के.पटेल जी के कुशल निर्देश एवं विद्यालय प्राचार्य श्री आशीष मिश्रा एवं कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार यादव के नेतृत्व में गांव में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में विद्यालय के स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम अमोरा में पाउच,पन्नी , पालीथीन उन्मूलन कर स्वच्छता के लिए ग्राम में जागरूकता रैली निकाली गई तथा रैली के माध्यम से जागरूकता फैलाई गई‌ ।स्वच्छता अभियान (क्लिन इंडिया) को सफल बनाने मे राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको , सहयोगी शिक्षक श्री पुरबल देवांगन , रामकुमार कैवर्त का सहयोग रहा तथा सभी स्वयंसेवकों के द्वारा स्वच्छता अभियान अपने ग्राम घरों मे भी चलाया जा रहा है जिसमे परसदा , बूटरभावर , मुर्लीडीह , आरसमेटा , शामिल हैं इन कार्यो के लिये सभी सरपंच , पंच , व गणमान्य नागरिकों के द्वारा स्वयंसेवको की प्रशंसा किया जा रहा है

Related Articles

Back to top button