छत्तीसगढ़

साहू समाज के प्रतिभाशाली शिक्षक देवेश कुमार “भारती” की पुस्तक “शंखनाद” दिल्ली में विमोचित

 

अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान नई दिल्ली द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान एवं काव्य गोष्ठी कार्यक्रम- हिन्दी भवन,नई दिल्ली में देवेश कुमार ‘भारती’ की पुस्तक शंखनाद (ग़ज़ल संकलन) का विमोचन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता- श्री देवेन्द्र माँझी,मुख्य अतिथि-डॉ पी सी टण्डन, विशिष्ट अतिथि – श्री केदारनाथ शब्द मसीहा,श्री सुरेश चन्द्र शर्मा,डॉ पूरन सिंह, बीज वक्ता श्री विनोद बब्बर, संस्थापक एवं सचिव – संजय कुमार ‘शाफ़ी’ के उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ है।सभी विशिष्टजनों ने ग़ज़ल संकलन ‘शंखनाद’ की बहुत प्रशंसा की है।ग़ज़ल संकलन “शंखनाद” के संपादक देवेश कुमार ‘भारती’ एवं सह संपादक सुश्री ज्योति कुशवाहा जी हैं।ज्योति कुशवाहा और देवेश कुमार भारती की मेहनत का परिणाम है कि ग़ज़ल संकलन की कृति “शंखनाद” के रूप में के.बी.एस.प्रकाशन के द्वारा प्रकाशित हुई है।के.बी.एस.प्रकाशन के प्रकाशक संजय कुमार ‘शाफ़ी’ जी ने भी देवेश कुमार ‘भारती’ एवं ज्योति कुशवाहा के संपादन की बहुत प्रशंसा की साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।”अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान नई दिल्ली” की संस्थापक एवं अध्यक्ष सुश्री ज्योति कुशवाहा ने देवेश कुमार ‘भारती’ की साहित्य सेवा की प्रशंसा के साथ आप हमेशा नित नई ऊंचाई को प्राप्त करें। “शंखनाद” के विमोचन होने पर श्री नरोत्तम लाल भारती,श्रीमती रोहिणी साहू,श्रीमती फुलेश्वरी साहू,मान्या भारती, तेजल भारती,हरप्रसाद साहू,युवराज साहू,डिकेन्द्र साहू,कुशल साहू,सूर्यकांतसाहू-बेरला,सीएसी पाहन्दा-महेन्द्र साहू,परमानन्द साहू,मुकेश कुमार साहू,सीताराम साहू,कोमल साहू,सुश्री सावित्री साहू,सुश्री प्रतिभा साहू,कोवेन्द्र साहू-असोगा,आदि ने देवेश कुमार “भारती” को अपनी शुभकामनाएँ भेजी हैं।

Related Articles

Back to top button