बच्चों के समग्र विकास हेतु हुआ लेखन कौशल प्रतियोगिता का आयोजन
जांजगीर – हायर सेकंडरी स्कूल कोसला पामगढ़ जिला जांजगीर चाम्पा मे व्याख्याता एवम गाइड आर्गेनाइजिंग कमिश्नर सुमन लता यादव के द्वारा विद्यालय में लेखन कौशल विकास प्रतियोगिता का आयोजन कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए प्राचार्य की अनुमति से करवाया गया।कोरोना काल मे बहुत लंबे समय के अंतराल के बाद बच्चों के स्कूल खुले है।बच्चों के लेखन कौशल में सुधार लाने और रचनात्मक कार्यो को प्रोत्साहित करने के लिए पढ़ाई तुंहर द्वार2.0शिक्षा सत्र 2021-22 में विद्यालय स्तर पर अलग अलग कक्षा अनुसार इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।व प्रत्येक कक्षा में प्रथम,द्वितीय, तृतीय का पुरस्कार स्वयं के व्यय से सुमन लता यादव मैडम के द्वारा बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप दिया गया। इस प्रतियोगिता में कुल40 प्रतिभागियों ने भाग लिया।जिसमे दसवीं से जया कुमारी पटेल प्रथम,सन्ध्या शर्मा द्वितीय,आरती साहू तृतीय रही।वही बारहवीं में ज्योति कश्यप प्रथम दुष्यंत जोशी द्वितीय व विजयेश्वरी कश्यप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
यादव मैडम ने कहा कि इस अल्प समय के कार्यक्रम से ही छात्र-छात्राओं में पढ़ाई एवम शेच्छिक गतिविधियों के प्रति रुचि जागृत हुई।