छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

स्टेशन मरोदा के शंकरपारा के विकास के लिए अभा.उडिय़ा समाज के प्रतिनिधिमंडल मिला जितेन्द्र साहू से

भिलाई। अखिल भारतीय उडिय़ा समाज के एक प्रतिनिधिमण्डल ने मंगलवार को दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष दयाराम बाग के नेतृत्व में शंकर पारा स्टेशन मरोदा वार्ड क्रमांक  21/43 की विभिन्न समस्याओं को लेकर ताम्रध्वज साहू  गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के सुपुत्र जितेंद्र साहू से मीनाक्षी नगर दुर्ग स्थित उनके निवास में मुलाकात कर शीघ्र अति शीघ्र निराकरण करने की मांग की है।
अखिल भारतीय उडिय़ा समाज दुर्ग ग्रामीण अध्यक्ष दयाराम बाघ ने बताया

कि नगर निगम रिसाली अंतर्गत शंकर पारा स्टेशन मरोदा वार्ड क्रमांक 21 एवं 43 विकास कार्य में अत्यंत पिछड़ा  है. जहां आज भी लोग नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर है। इस संबंध में कुछ महिना पहले छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्री व विधायक ताम्रध्वज साहू जी से मुलाकात कर  एक मांग पत्र सौंप उनसे निवेदन किया कि वे अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक शासन-प्रशासन की योजनाओं के साथ विकास कार्य पहुंचे. इस उद्देश्य से  वहां रोड नाली पानी  बिजली  सुलभ शौचालय सामुदायिक भवन  सहित अन्य  जन समस्याओं से अवगत कराया था।

इसी तारतम्य में स्मरण पत्र देते हुए समाज के अध्यक्ष सहित  नगर वासियों ने कहा कि उस नगर में  सड़क अत्यंत जर्जर हो गया है, लोगों का चलना फिरना दूभर हो गया है।  शुद्ब पानी ना मिलने से घुटनों भर पानी में  अंदर जाकर महिलाओं को पीने के लिए पानी भरना पड़ता है। साफ पानी की व्यवस्था भी नहीं है। क्षेत्र की नाली सफाई तो होती ही नहीं है जिससे गंदगी  फैला हुआ  है. यदि उपरोक्त क्षेत्र में नियमित साफ-सफाई नही किया गया तो संक्रामक बीमारी हो सकता है। सार्वजनिक सुलभ शौचालय की व्यवस्था ना होने की वजह से आज लोग  इधर उधर भटक रहे  जिससे भी और गंदगी  हो रही है।

मंत्री पुत्र जितेन्द्र साहु से  मांग पत्र के माध्यम से  उपरोक्त क्षेत्र में  प्रमुख रूप से आज आने-

जाने के लिए सड़क,  शुद्ध पानी, सामुदायिक भवन, सार्वजनिक शौचालय सहित मां शीतला मंदिर प्रांगण में  बॉडीबाल निर्माण करने  संबंधित मांग पर वे उपरोक्त क्षेत्र जनसमस्याओं के निराकरण कराने का आश्वासन दिया तथा क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर निगम अधिकारियो के साथ दौरा करने की बात कही है।

इस दौरान समाज के अध्यक्ष दयाराम बाग  शंकर निहाल  परमेश्वर  बेश्ररा,बबलू निहाल कैलाश क्षत्रिया,अजय, मती माया साहु  मती आशा निहाल  मती लक्ष्मी बाग  मती देवकी निहाल  मती लक्ष्मी नायक  मती विमला महाराणा  मती  मलिककम्मा  देवी बाग  पिंकी बाग नम्रता निहाल  उल्पि बाग सहित विशेष रूप नरेश सागरवंशी प्रदेश महामंत्री  पिछड़ा वर्ग कांग्रेस  एवं  कृष्ण कुमार वर्मा  जिला महामंत्री पिछड़ा वर्ग कांग्रेस  उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button