देश दुनिया

पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत, न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया Pakistan’s second consecutive win in the T20 World Cup, defeating New Zealand by 5 wickets

शारजाह. पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में शानदार प्रदर्शन जारी है. टीम ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. टीम ने एक मुकाबले में (New Zealand vs Pakistan) न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया. न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 134 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान ने लक्ष्य को 18.4 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया. गेंदबाज तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके. पाक ने पहले मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया था.लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने पहले 5 ओवर में एक विकेट नहीं गंवाए थे और स्कोर 28 रन था. छठे ओवर की पहली गेंद पर टिम साउदी ने बाबर आजम (9) को बोल्ड किया. इसके साथ उनके टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट भी पूरे हो गए. इसके बाद उतरे फखर जमां (11) लय में नहीं दिखे. उन्होंने 17 गेंद का सामना किया. वे लेग स्पिनर ईश सोढ़ी की गेंद पर आउट हुए. मोहम्मद हफीज (11) ने छक्का लगाकर अच्छे हाथ दिखाए. लेकिन डेवॉन कॉनवे ने उनका शानदार कैच पकड़कर टीम की मैच में वापसी कराई.ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 33 रन बनाकर ईश सोढ़ी की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 34 गेंद का सामना किया और 5 चौके लगाए. इमाद वसीम 11 रन बनाकर बोल्ट की गेंद पर आउट हुए. टीम को अंतिम 5 ओवर में 44 रन बनाने थे. 16वें ओवर में साेढ़ी ने सिर्फ 7 रन दिए. 17वें ओवर में टिम साउदी ने 13 रन दिए. आसिफ ने 2 छक्के लगाए. इस तरह से पाक को 3 ओवर में 24 रन बनाने थे

मलिक और आसिफ अली ने की अच्छी साझेदारी

 

शोएब मलिक ने नाबाद 27 और आसिफ अली ने नाबाद 27 रन बनाकर टीम की जीत पक्की कर दी. 18वें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर ने 15 रन दिए. मलिक ने ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाया. मलिक ने 20 गेंद पर 27 जबकि आसिफ ने 12 गेंद पर 27 रन बनाए. दोनों ने 23 गेंद पर 48 रन की नाबाद साझेदारी की. जीत के साथ पाकिस्तान की टीम ग्रुप में फिर से टॉप पर पहुंच गई है.

हारिस रऊफ ने झटके 4 विकेट

 

इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. न्यूजीलैंड के ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 36 रन जोड़े. मार्टिल गप्टिल 17 रन बनाकर तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की गेंद पर बोल्ड हुए. डेर्ली मिचेल ने 27 रन बनाए. टीम का स्कोर एक समय 3 विकेट पर 90 रन था. लेकिन इसके बाद कोई बल्लेबाज टिककर नही खेल सका. डेवॉन कॉनवे ने 27 और कप्तान केन विलियमसन ने 25 रन बनाए. टीम अंतिम 7 ओवर में सिर्फ 44 रन बना सकी. टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 134 रन बनाए. रऊफ ने 22 रन देकर 4 विकेट लिए.

Related Articles

Back to top button