देश दुनिया

लालू-राबड़ी पर बरसे जीतन राम मांझी, कहा- RJD सरकार में CM हाउस में रची जाती थी हत्या की साजिश Jitan Ram Manjhi lashed out at Lalu-Rabri, said- conspiracy to murder was hatched in CM House in RJD government

पटना. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के बिहार आने के बाद राज्य का सियासी पारा चढ़ गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने यह बयान देकर खलबली मचा दी है कि लालू-राबड़ी शासनकाल (Lalu-Rabri Regime) में मुख्यमंत्री आवास में हत्या की साजिश रची जाती थी. मंगलवार को दरभंगा (Darbhanga) जिले के कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में एनडीए उम्मीदवार अमन भूषण हजारी के पक्ष में चुनाव प्रचार (Election Campaign) करते हुए उन्होंने यह बात कही मांझी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि लालू-राबड़ी राज के दौरान मुख्यमंत्री आवास में हत्या की साजिश रची जाती थी. उन्होंने कहा कि आरजेडी के शासनकाल में सूटकेस में भर-भरकर पैसे सीएम आवास में जाते थे. इस भ्रष्टाचार का मैं स्वयं गवाह हूं. हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कई अपराधिक मामलों का हवाला देते हुए कहा कि केवल जीतन राम मांझी नहीं बल्कि सारी दुनिया जानती है कि एक अणे मार्ग से क्या-क्या होता था.वहीं, लालू-राबड़ी राज में मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग से हत्या की साजिश रचे जाने के जीतन राम मांझी के बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस के प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि जीतन राम मांझी आरजेडी शासन काल में मंत्री रहे हैं और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भी रहे हैं. उनका इस तरह का बयान चिंता जाहिर करने वाला है. उन्होंने कहा कि सरकार को इस पूरे मामले की जांच करवानी चाहिए. साथ ही  जीतन राम मांझी को भी इसका साक्ष्य (सबूत) प्रस्तुत करना चाहिए.इससे पहले, मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने यह कहा था कि लालू यादव अगर चाहें तो मुझे गोली मरवा दें… और कुछ नहीं कर सकते. नीतीश कुमार ने यह बयान आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के उस बयान पर प्रतिक्रियास्वरूप दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि हम नीतीश कुमार का विसर्जन करने आए हैं. मुख्यमंत्री ने लालू के इस बयान पर बेहद तल्ख भरे अंदाज में अपना रिएक्शन दिया था

Related Articles

Back to top button