देश दुनिया

कोलकाता में कोरोना के हालात पर केंद्र चिंतित, चिट्ठी लिखकर दिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश Center worried over the situation of Corona in Kolkata, instructed to take necessary steps by writing a letter

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बीते एक महीने के दौरान कोरोना  (Covid-19) के बढ़े मामलों और मौतों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने मंगलवार को चिंता जाहिर की है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण  (Rajesh Bhushan) ने पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम से खत लिखकर जरूरी कदम उठाने को कहा है.

 

भूषण ने कोलकाता को सबसे चिंताजनक जिला बताते हुए जरूरी कदम उठाने की बात कही है. दरअसल कोलकाता में बीते कुछ सप्ताह से रोजाना आने वाले औसत केस की संख्या बढ़ी है. वहीं हर दिन के पॉजिटिविटी दर में भी वृद्धि हुई है.

ठीक एक दिन पहले बंगाल के स्वास्थ्य सचिव नेवास्तविकता में केस बढ़े हैं और इनकी रोक के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं. उन्होंने कहा था-हमने कई सेफ होम तैयार किए है और कंटेनमेंट जोन की घोषणा की है. इन जगहों पर हमने पाया है कि मरीजों की संख्या में एकाएक इजाफा हुआ है.

खत में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने क्या कहा
राजेश भूषण ने अपने खत में कहा है-अगर इस स्थिति पर ध्यान नहीं दिया गया तो हालात बिगड़ सकते हैं और हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर दबाव बेहद ज्यादा बढे़गा. सोमवार को पश्चिम बंगाल में कोरोना के 805 नए मामले दर्ज किए गए. हालांकि ये संख्या ठीक एक दिन पहले आए मामलों से 184 कम थी.

 

नए मामलों में वृद्धि की तरफ दिलाया ध्यान
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने खत में कहा है कि 14 अक्टूबर को खत्म हुए सप्ताह की तुलना में इस हफ्ते नए मामलों में 25 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं टेस्ट पॉजिटिविटी रेट में 5.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.राज्य सरकार उठाए सख्त कदम’
भूषण ने जोर दिया है कि त्योहारों के दौरान पूरी सतर्कता बरते जाने की जरूरत है जिससे महामारी के हालात और ज्यादा न बिगड़ने पाएं. भूषण ने लिखा है-राज्य को कोरोना अनुकूल व्यवहार लागू करवाने के लिए सभी जरूरी कदम सख्ती के साथ उठाने चाहिए.

 

Related Articles

Back to top button