छत्तीसगढ़
वर्ष 2021-22 में गुरुघासीदास लोक कला महोत्सव योजना अंतर्गत प्रविष्टियां आमंत्रित
वर्ष 2021-22 में गुरुघासीदास लोक कला महोत्सव योजना अंतर्गत प्रविष्टियां आमंत्रित
कवर्धा, 26 अक्टूबर 2021। अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की पारंपरिक लोक कला यथा लोकगीत, लोक गायन लोक नृत्य जैसे पंथी नृत्य, पंडवानी, भरथरी तथा अनुसूचित जाति वर्ग के लोगां के पारंपरिक लोक वाद्य आदि में कलाकारों की प्रतिभा की पहचान करने एवं उन्हें पुरस्कृत कर प्रोत्साहित करने के लिए ’’गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव’’ के लिए आवेदन पत्र 15 नवंबर को सायं 5.00 बजे तक आदिवासी विकास विभाग में आवेदन जमा कर सकते है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री आर.एस टंडन ने बताया कि इस योजना अंतर्गत प्रथम पुरस्कार एक लाख रूपए, द्वितीय पुरस्कार 75 हजार रूपए और तृतीय पुरस्कार 50 हजार रूपए है।
क्रमांक-802/गुलाब डडसेना/ढाले