रिसाली निगम आयुक्त देवांगन ने कबाड़ देख कर्मचारियों की ली क्लास व्यवस्था देख कहा रायपुर से बेहतर सेवाए दे रहा रिसाली का मोबाइल यूनिट
भिलाई। उपस्वास्थ्य केन्द्र मरोदा के छत की दशा देख रिसाली निगम के आयुक्त आशीष देवांगन ने कर्मचारियों की क्लास ली। दरअसल छत पर कबाड़ को एकत्र कर रखा गया है। जिसमें मच्छर का लार्वा पनपने की आशंका बढ़ गई है। आयुक्त ने तत्काल कबाड़ को हटाने निर्देश दिए।
नगर पालिक निगम के आयुक्त आशीष देवांगन सोमवार सुबह उपस्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने समस्याओं को दूर करने प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। वहीं अस्पताल की भीतरी व्यवस्था को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि अस्पताल के छत पर कबाड़ को इस तरह रखना बीमारी को आमंत्रण देना है। पानी के ठहराव से मच्छर का लार्वा पनपेगा। उन्होंने तत्काल कबाड़ को परिसर से हटाने निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपअभियंता डिगेश्वरी चंद्राकर व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
आयुक्त ने प्रस्ताव बनाने दिए निर्देश
अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों का कहना था कि हल्की बारिश में छत से पानी टपकता है। कई बार रिपेयरिंग हो चुका है। इस पर आयुक्त ने कहा कि छत का स्ट्रक्चर अभी ठीक है। छत पर एक अतिरिक्त कमरा निर्माण करने से समस्या दूर हो सकती है। उन्होंने तत्काल अतिरिक्त कक्ष निर्माण के अलावा, बाऊन्ड्रीवाल और मवेशियों के प्रवेश को रोकने केचर गार्ड लगाने प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने निर्देश दिए। उपस्वास्थ्य केन्द्र निरीक्षण से पहले आयुक्त मरोदा सेक्टर निर्माणाधीन कॉलेज भवन (अस्थाई) पहुंचे। भवन निर्माण कार्य का अवलोकन करते आयुक्त ने प्रभारी अभियंताओं को निर्देश दिए कि वे कार्यांे की मॉनिटरिंग करे। समय सीमा में कार्य पूर्ण हो इस बात का विशेष ध्यान रखे।
एम.एम.यू. को सराहा
मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत रिसाली निगम क्षेत्र में लगाए जा रहे मोबाइल शिविर के कार्यांे का निरीक्षण दो सदस्यीय रायपुर से आए टीम ने किया। इस दौरान मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं को देख बेहतर कहा। रायपुर में चल रहे माबाइल यूनिट से तुलनात्मक अध्ययन करते कर्मचारियों को शबासी दी। खास बात यह है कि आयुक्त के निर्देश पर मोबाइल यूनिट के कर्मचारी ऐसे घरों तक पहुंच रहे है जहां से मरीज अस्वस्था के कारण चलित चिकित्सा ईकाई तक नहीं पहुंच पा रहे है। इसके अलावा ब्लड टेस्ट व सिकलिन टेस्ट की अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है।