छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

राष्ट्रीय एकता दिवस पर आज से बीएसपी द्वारा होंगे विविध आयोजन

भिलाई | इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर विविध आयोजन किये जा रहे है। विदित हो कि भारत सरकार के निर्देषानुसार देश में राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में बीएसपी के सीएसआर विभाग द्वारा पायोनियर मोनुमेंट, सिविक सेंटर में 26 अक्टूबर को लोक नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है

जिसमें दामिनी ग्रुप, साक्षी ग्रुप, नंदिनी ग्रुप, कीर्ति ग्रुप अपने-अपने लोकनृत्य प्रस्तुत करेंगे। इसी प्रकार 27 अक्टूबर को नगर सेवाएँ विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक, 28 अक्टूबर को सुप्रसिद्ध पंडवानी गायिका सु रीतु वर्मा द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी और 29 अक्टूबर, 2021 को परमेश्वर बारा के गंवईया ग्रुप द्वारा गम्मत व नाचा का प्रदर्शन और 30 अक्टूबर, 2021 को एसआरजी विभाग द्वारा लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया जायेगा।  आप सभी नागरिक बंधुओं से अपील है कि इन कार्यक्रमों में पहुंचकर विविध कलाओं का आनंद लें और राष्ट्रीय एकता को नई मजबूती प्रदान करें।

Related Articles

Back to top button