छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

राष्ट्रीय एकता दिवस पर पपेट शो का सफल आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर विविध आयोजन किये जा रहे है। बीएसपी के सीएसआर विभाग द्वारा पायोनियर मोनुमेंटए सिविक सेंटर में यूनिवर्सल पपेट शो के लाल बाबू व टीम द्वारा पपेट शो का आयोजन किया गया। विदित हो कि भारत और रूस के मैत्री का प्रतीक पायोनियर मोनुमेंट का लोकार्पण तत्कालीन यूएसएसआर काउंसिल आफ मिनिस्टर्स के डेप्युटी चेयरमैन वीई दीमशीत्स ने 4 फरवरी 1984 को किया था।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे सीजीएम टाउन सर्विसेस डिपार्टमेन्ट यू के झा और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही सीजीएम पर्सनल मती निशा सोनी विशेष रूप से उपस्थित थी । इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में जीएम (पीआर) व एल जेकब कुरियन भी मौजूद रहे । विदित हो कि भारत सरकार के निर्देशानुसार देश  में राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में यह आयोजन किया जा रहा है ।

यूनिवर्सल पपेट शो के लाल बाबू व टीम द्वारा प्रस्तुत पपेट शो को उपस्थित लोगों ने बेहद पसंद किया। इस आयोजन को सफल बनाने मे यूनिवर्सल पपेट शो के कलाकारों लाल बाबू, गोकुल चतुर्वेदी, एमएल साहू, मती पूनम देवी, कुमारी सेवी, कुमारी राशी सहारे, अंबिका सोरदे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

Related Articles

Back to top button