जेसीएसएसआई द्वारा सुरक्षा संवर्धन हेतु विविध प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु परिपत्र जारी
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। राष्ट्रीय स्तर पर इस्पात उद्योग में सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के लिए गठित संयुक्त समिति जेसीएसएसआई द्वारा वर्ष 2021 हेतु सुरक्षा कैलेण्डर डिजाइन प्रतियोगिता, सुरक्षा पोस्टर प्रतियोगिता तथा सुरक्षा निबंध प्रतियोगिता हेतु परिपत्र जारी किया गया है। इस संदर्भ में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग द्वारा इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु संयंत्र के कार्मिकों व अधिकारियों से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है। इन प्रविष्टियों को जमा कराने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर रखी गयी है।
सुरक्षा कैलेण्डर डिजाइन प्रतियोगिता हेतु निर्धारित विषय हैं-घर एवं कार्यस्थल में विद्युत का सुरक्षित उपयोग।
उत्तम गृह व्यवस्था को व्यवहार में लाना। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कीजिये, आपका परिवार आपकी प्रतीक्षा कर रहा है। ऊर्जा का संरक्षण, पर्यावरण की रक्षा। स्वास्थ्य ही धन है।
सुरक्षा पोस्टर प्रतियोगिता हेतु निर्धारित विषय हैं इस्पात उद्योग में भंडारण, हैंडलिंग एवं सामग्री ढुलाई के दौरान सुरक्षा। इस्पात उद्योग में निजी रक्षात्मक उपकरणों (पी.पी.ईज) का सही उपयोग। ऊँचाई पर सुरक्षित कार्य हेतु यथोचित मचान (स्कैफोल्डिंग)। स्वच्छ कार्यस्थल, सुरक्षित कार्यस्थल। प्रदूषण को खत्म कीजिए, केवल स्थान मत बदलिए।