महापौर पहुँचे शनिचरी बाजार, पाइप लाइन बिछाने का कार्य को लेकर दिये आवश्यक निर्देश
दुर्ग। नगर पालिक निगम,महापौर धीरज बाकलीवाल ने जलकार्य प्रभारी संजय कोहले,लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी,भोला महोविया,सहायक अभियंता आर.के. जैन,उपअभियंता भीमराव,जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर,कपीश दीक्षित एवं अन्य के साथ शनिचरी बाजार नव निर्मित पानी टंकी का जायजा लेते हुए पानी टंकी से पाइप लाइन जोडऩे का कार्य होने के कारण शनिचरी बाजार आवगमन बंद महापौर धीरज बाकलीवाल ने दीपावली त्योहार को देखते हुए व्यपार और आम जनताओं को परेशानियों का सामना करना न पड़े इसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने पाइप लाइन जोडऩे के कार्यो को तत्काल मंगलवार तक पूरा करने के साथ सड़क को आवगमन के लिए व्यवस्थित ढंग से करें।
महापौर ने कहा की दो से 4 दिनों में निगम सीमान्तर्गत क्षेत के 9 वार्डो में 31 वार्ड आपापूरा, 32 वार्ड ब्राम्हण पारा,33 वार्ड चंडी मंदिर, 34 वार्ड सरस्वती नगर,35 वार्ड रामदेव मंदिर वार्ड, 36 वार्ड गंजपारा में होगा एवं आंशिक वार्ड क्षेत्र वार्ड 38 खंडेलवाल कालोनी,वार्ड 37 आजाद वार्ड वार्ड 30 तमेर पारा पुरानी टंकी एवं नव निर्मित पानी टंकी की क्षमता 1700 लीटर, नागरिको को नही होगी पानी की किल्लत,अब फुलप्रेशर से पानी मिलेगा शहर के मध्य वार्डो के रहवासियों को।