छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का हुआ अनावरण। कलेक्टोरेट मल्टीलेवल पार्किंग के सामने किया गया है स्थापित। 10 फीट की आकर्षक प्रतिमा।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर- छत्तीसगढ़ी अस्मिता के प्रतीक छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा शहर के ह्रदय स्थल कलेक्टोरेट के समीप नगर पालिक निगम द्वारा स्थापित की गई है, जिसका अनावरण आज महापौर रामशरण यादव, पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभयनारायण राय और एमआईसी सदस्य अजय यादव ने किया।
इस अवसर पर महापौर रामशरण यादव एवं अटल श्रीवास्तव ने कहा की छत्तीसगढ़ राज्य बनने के इतने वर्षो के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार के नेतृत्व में छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान और अस्मिता पर काम हुआ है।
छत्तीसगढ़ी संस्कृति राज्य ही नहीं पूरे देश में सुर्खियां बंटोर रही है, यह सब छत्तीसगढ़ियां सरकार की वजह से हो पाया है।
छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा ना सिर्फ छत्तीसगढ़ की पहचान है बल्कि बल्कि ढाई करोड़ लोगों की आस्था है।
प्रतिमा अनावरण समारोह में नगर निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत, जिला पंचायत सीईओ अजय अग्रवाल, मुख्य अभियंता नीलोत्पल तिवारी, जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप, कार्यपालन अभियंता प्रवीण शुक्ला, सब इंजीनियर भीमेंद्र गौतम समेत नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
40 लाख की प्रतिमा, दुर्ग के कारीगरों ने किया तैयार।
कलेक्टोरेट मल्टीलेवल कार पार्किंग के सामने स्थापित किए गए छत्तीसगढ़ महतारी की 10 फीट की प्रतिमा को दुर्ग के कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है। जिसकी लागत 40 लाख रूपये है।