टंकी के बचे कार्यो को जल्द पूर्ण करें-महापौर
दुर्ग – महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर द्वारा जलकार्य प्रभारी देवनारायण चंद्राकर निगम अधिकारियों के साथ करहीडीह वार्ड में जाकर अमत मिशन योजना अंतर्गत निर्माण किये जा रहे पानी टंकी निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बचे सभी कार्यो को जल्द पूरा करने अमृत मिशन टीम और अधिकारियों को निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान लोक कर्म प्रभारी दिनेश देवांगन, पर्यावरण प्रभारी विजय जलकारे, पार्षद अरुण सिंह, सहा0 अभियंता आर0के0 जैन, उपअभियंता अंकुर अग्रवाल, जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर तथा पीडीएमसी और अमृत मिशन के अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि करहीडीह वार्ड, ट्रांसपोर्ट नगर आदि क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था के लिए अमृत मिशन योजना के अंतर्गत 18 लाख लीटर क्षमता की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। महापौर श्रीमती चंद्राकर ने इस सबंध में बताया कि करहीडीह क्षेत्र में योजना के तहत् करीब 200 घरों में नल कनेक्शन देने पाइप लाईन का विस्तार किया जा चुका है। करहीडीह वार्ड में पाइप लाईन नहीं होने से यहाॅ के लोग बोर से पेयजल का निस्तारी करते थे। इसके अलावा समय-समय पर मांग अनुसार टैंकर से पानी की सप्लाई की जाती थी। परन्तु पानी टंकी निर्माण कार्य पूर्णता की ओर है बहुत जल्द कार्य पूरा करने के बाद निवासियों को पाइप लाईन से पानी सप्लाई की जाएगी। इस संबंध में महापौर ने बताया कि राईजिंग पाइप लाईन बिछाया गया है केवल पाइप लाईन को टंकी से जोड़ा जाना है तथा शेष रंग-रोगन आदि कार्य पूरा किया जावेगा।