इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभ पटेल को याद करेगी छत्तीसगढ़ सरकार Chhattisgarh government will remember Indira Gandhi and Sardar Vallabh Patel
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार इस बार पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर 31 अक्टूबर को बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में इस कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई।अफसरों ने बताया कि 31 अक्टूबर को रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी और पूर्व उप प्रधानमंत्री वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित फोटो प्रदर्शनी, संगोष्ठी का
आयोजन किया जाएगा। इंदिरा गांधी पर बनाई गई डाक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही भजन संध्या भी आयोजित की जाएगी। वहीं, राज्य स्थापना दिवस एक नवंबर को राज्य अलंकरण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न् क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को 33 अलंकरण सम्मान प्रदान किए जाएंगे इस बैठक में मंत्री ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर, अमरजीत भगत, डा. शिवकुमार डहरिया, उमेश पटेल, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के एसीएस सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ, सचिव अन्बलगन पी., जनसंपर्क सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, जनसंपर्क आयुक्त दीपांशु काबरा, आइजी आनंद छाबड़ा, संचालक संस्कृति विवेक आचार्य, पर्यटन मंडल के एमडी यशवंत कुमार, कलेक्टर रायपुर सौरभ कुमार और एसपी प्रशांत अग्रवाल सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।