छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने 2 प्रकरणों हेतु 1 लाख रूपये की दी स्वीकृति कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को मिली 50-50 हजार रूपये की सहायता अनुदान राशि

कलेक्टर ने 2 प्रकरणों हेतु 1 लाख रूपये की दी स्वीकृति
कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को मिली 50-50 हजार रूपये की सहायता अनुदान राशि
नारायणपुर 25 अक्टूबर 2021 -कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत जिले में कोविड-19 से मृत कुल 2 स्वीकृत प्रकरण के लिए 1 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की है। कलेक्टर श्री साहू ने कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के परिजनों व आश्रितों को 50-50 हजार रूपए की अनुदान सहायता देने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके अंतर्गत नारायणपुर जिले के सेबेस्तियन मिंज और सोमधर नाग आश्रित परिजनों को 50-50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गयी है। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को स्वीकृत राशि तत्काल कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के परिजनों व आश्रितों को सहायता अनुदान राशि भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व इसी माह में कलेक्टर श्री साहू ने 13 प्रकरणांे पर आर्थिक सहायता मंजूर करते हुए 6 लाख 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता कोविड 19 से मृत व्यक्तियों के परिजनों/आश्रितों को दी है।

Related Articles

Back to top button