छत्तीसगढ़
आज ग्राम सेलूद में ग्रामीणों को वन विभाग ने पौधो का निःशुल्क वितरण किया –
आज ग्राम पंचायत क्षेत्र सेलूद में वन विभाग के द्वारा निःशुल्क पेड़ वितरण किया गया जिसमें मुनगा, पीपल, आम, अशोक, नीबू, गिलोय, बेल और करौंदा सहित विभिन्न प्रजाति के पेड़ शामिल थे l ग्रामवासी अपने घरों में लगाने हेतु निःशुल्क पेड़ ले कर गए l इस अवसर पर सेलूद सरपंच खेमलाल साहू, सचिव महेंद्र साहू, सब इंजीनियर तांदुला ये के दास, पोषण चंदेल, संदीप वर्मा, सुरेंद्र बनछोर, गैंदलाल बनछोर, गोपाल चंदेल, गायत्री बंछोर, सुरेखा ठाकुर, सतरूपा साहू सहित वन विभाग के कर्मचारी और ग्रामीणजन उपस्थित रहे l