छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी मिले शासन की योजनाओं का लाभ- न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव नगरीय निकायों एवं जनपद कार्यालयों में लगा लीगल सर्विस मेगा कैम्प

दुर्ग। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिले के सभी नगरीय निकायों और जनपद कार्यालयों में लीगल सर्विस मेगा कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प का उद्देश्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी से लोगों को अवगत कराना एवं शिविर में शामिल पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कराना था। जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित एनआइसी केंद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन सभी शिविरों को ऑनलाइन जोड़ा गया था।

प्रत्येक शिविर के लिए संबंधित निकाय एवं जनपद कार्यालयों के अधिकारियों को जिम्मेदारी दिया गया था। एनआईसी दुर्ग में ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव ने शिविर को सम्बोधित किया। उन्होंने शिविर का महत्त्व बताते हुए कहा कि शासन द्वारा जनकल्याण के उद्देश्य से विभिन्न विभागों द्वारा अनेकों योजनाएं चलाई जाती है। जानकारी के आभाव में आम जनता इन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हो जाते है। ऐसे लोगों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने एवं लाभान्वित करने के उद्देश्य से लीगल सर्विस मेगा कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज मे अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले यह शिविर का मुख्य उद्देश्य है। ।

उन्होंने बताया कि 1987 तक न्यायालय का कार्य न्यायालयीन स्तर पर न्यायिक कार्य होता था। न्यायालय को भी सामाजिक उत्तरदायित्व से जोडऩे के उद्देश्यों से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण का गणन किया। जिसका मूल उद्देश्य लोगो तक पहुँचकर शासन की योजनाओं से जोडऩा है। विधिक सेवा द्वारा 10 प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। जिससे अनेकों लोगों को योजनाओं का लाभ लेने का अवसर मुहैय्या हुआ है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग से विधिक सेवा प्राधिकरण कार्य करते हुए जनहितकारी योजनाओं को लोगों तक पहुचाने में मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण शासन और राज्य की जनता के बीच सेतु का कार्य करती है। उसी प्रकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला प्रशासन और आम नागरिक के बीच सेतु स्थापित कर उनके कल्याण का काम करती है। उन्होंने सभी अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करते हुए अधिक से अधिक लोगों को इस शिविर से लाभान्वित करने कहा ।

इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि शासन द्वारा सभी वर्ग और प्रत्येक व्यक्ति के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं बनाई गई हैं । योजनाओं का उद्देश्य तभी सफल होता है जब यह पात्र सभी लोगों तक पहुँचे और उनकी समस्याओं का निदान हो। कई पात्र व्यक्ति जानकारी के आभाव में योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हो जाते है। उन व्यक्ति तक सहज और आसानी से योजनाओं को पहुंचाने के उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा व्यक्ति के जन्म से लेकर मृत्यु तक अनेकों योजनाएं संचालित किया जा रहा है। जिसका क्रियान्वयन विभिन्न विभागों के द्वारा किया जाता है। शिविर के माध्यम से लोगों को जोडऩे उन्हें लाभान्वित करने के लिए कैम्प मददगार होगा।  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बद्रीनारायण मीणा, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण राहुल शर्मा सहित उपस्थित थे।

इस अवसर कलेक्टर परिसर में समाज कल्याण विभाग द्वारा जिला सत्र न्यायाधीश कलेक्टर, एसपी एवं विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में दिव्यांगो को विभिन्न प्रकार के उपकरण से लाभान्वित किया गया। दिव्यांगता के आधार पर श्रवण यंत्र, ट्राइसिकल, विल चेयर, दिव्यांग प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button