छत्तीसगढ़

ग्राम सोरला मे हुआ कवि सम्मेलन, जिसमें सुग्घर साहित्य समिति बेरला के वरिष्ठ कवियों को कवि सम्मेलन हेतु आमंत्रित किया गया था

छत्तीसगढ़ बेमेतरा/बेरला :- ग्राम सोरला में बीते शनिवार की रात श्रीमदभागवत मंच में रात्रि कालीन कवि सम्मेलन का कार्यक्रम गांव के सरपंच श्री हरसेवक सिन्हा जी द्वारा आयोजित किया गया जिसमें सुग्घर साहित्य समिति बेरला के वरिष्ठ कवियों को कवि सम्मेलन हेतु आमंत्रित किया गया था । कवि सम्मेलन के कार्यक्रम की शुरुवात श्री नारायण वर्मा चंदन द्वारा माँ सरस्वती की वंदना गायन के माध्यम से की गयी । जिसके बाद कुसमी निवासी श्री नरेंद्र साहू ने अपनी कविता खोज से श्रोतागणों को प्रभावित किया । सुप्रसिद्ध हास्य कवि श्री संतोष परगनिहा ने हास्य रस में काव्य पाठ कर सभी श्रोताओं को खूब हसाया । सुग्घर साहित्य समिति के कोषाध्यक्ष श्री जगदीश सोनी (बेरला) के द्वारा माता दुर्गा की वंदना कर श्रोताओं के मध्य भक्तिमय वातावरण निर्मित किया । सुग्घर साहित्य समिति के सचिव बेरला निवासी श्री सुरेश निर्मलकर सरल जी ने बालिकाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध मे अपनी रचना पढ़ी अंत में सुग्घर साहित्य समिति के अध्यक्ष श्री नारायण वर्मा चंदन जी (ढाबा) ने अंगना में आए बहार भौजी जैसी सुंदर गीत से कवि सम्मेलन की समाप्ति की । समस्त श्रोता समाज के मध्य विभिन्न काव्य रसों का चिंतन और आनंद देर रात तक़ चलता रहा जिसके बाद सरपंच एवं समस्त ग्रामीण श्रोता समाज द्वारा कवियों का हृदय से आभार प्रगट किया साथ ही भविष्य मे कवि सम्मेलन का अद्भुत कार्यक्रम करने का विचार भी सामने आया है । अंत में सभी कवियों का सम्मान कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गयी ।

Related Articles

Back to top button