धर्म

.हिंदू राष्ट्र निर्माण में युवा वर्ग आगे आए झम्मन शास्त्री

श्री राम सप्ताह मंडप में पीठ परिषद आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी की ओर से भारत हिंदू राष्ट्र घोषित हो पूज्य पाद पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य महा भाग द्वारा संकल्पित इस पवित्र उद्देश्य की पूर्ति हेतु सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ सत्संग संगोष्ठी सेवा प्रकल्प का भव्य आयोजन किया गया इस मंगलमय कार्यक्रम में नगर के सभी प्रबुद्ध जन एवं युवा वर्ग उत्साह पूर्वक भाग लेकर आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका स्थित की

इस अवसर पर आचार्य पंडित झम्मन शास्त्री जी ने अपने मार्मिक संबोधन में श्री हनुमान चालीसा पाठ का दार्शनिक वैज्ञानिक एवं व्यावहारिक महत्व बताते हुए कहा श्री हनुमान चालीसा पाठ के द्वारा धर्म अर्थ काम मोक्ष पुरुषार्थ से की प्राप्ति संभव है जीवन में लौकिक और पारलौकिक उत्कर्ष की प्राप्ति हेतु यह परम साधन है ध्यान रहे सर्वहित की भावना से श्री हनुमानजी की उपासना करने पर शीघ्र सफलता मिलती है हनुमान चालीसा पारायण से आत्म बल बढ़ता है कार्य करने की क्षमता बढ़ती है आरोग्यता की प्राप्ति होती है किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए यह पवित्र साधना है ध्यान रहे पवित्र विचार रखते हुए समर्पण की भावना से निष्ठा पूर्वक पाठ करें साथ ही जीवन में सदाचार संयम सात्विकता सद्भाव पूर्ण संवाद के साथ सेवा परायण बनकर परोपकार के लिए सदैव तत्पर रहें श्री हनुमान जी से प्रेरणा लेकर समाज में धर्म संस्कृति तथा राष्ट्र के उत्कर्ष के लिए प्रति सप्ताह 1 घंटा समय निकालें तथा प्रतिदिन सवा घंटा भजन सत्संग संकीर्तन स्वाध्याय साधना तथा हिंदुओं के प्रशस्त मान बिंदुओं की रक्षा एवं हिंदुओं के अस्तित्व और आदर्श की रक्षा के लिए कटिबद्धता का परिचय दें

तो हनुमान जी महाप्रभु की विशेष कृपा सुगमता पूर्वक सुलभ होगी श्री हनुमानजी महाप्रभु से संदेश प्राप्त करने की आवश्यकता है उन्होंने जीवन में धर्म न्याय नीति की स्थापना के लिए कठिन संघर्षों का सामना करते हुए अन्याय अपराध अनैतिकता के विरोध में आंदोलन किया तब उनके इस महान सेवा कार्य के कारण आज पूरे विश्व में जन-जन में हनुमान जी परम आराध्य हैं पूज्य पाद गुरुदेव भगवान शंकराचार्य महाभाग ने विशेष रूप से युवको को प्रेरित करते हुए संदेश प्रसारित कर रहे हैं कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने हेतु संचालित महाभियान से जुड़कर जीवन को धन्य बनाएं इसीलिए उनके शुभ संकल्प की पूर्ति हेतु भारत के हर प्रांत में विश्व के कई देशों में साप्ताहिक सेवा प्रकल्प और आराधना सत्संग संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित हैं इसी क्रम में छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रत्येक जिला में प्रत्येक क्षेत्र में आदित्य वाहिनी के सक्रिय सदस्यता अभियान का प्रकल्प हो रहा है अतः उसे शास्त्री जी ने सभी सनातन धर्म प्रेमी भक्तों तथा विशेष रूप से युवा वर्ग को इस महान यज्ञ में सहभागी बनने हेतु अपील की है अपने अपने क्षेत्र में चार दिशा एवं मध्य में सभी क्षेत्रों में मठ मंदिरों को केंद्र बनाकर जो कि शिक्षा रक्षा सेवा संस्कृति धर्म और मोक्ष के केंद्र हैं वहां धर्म एवं राष्ट्र रक्षा का अभियान चलाएं तथा समाज को सुसंस्कृत, शुद्ध तथा स्वावलंबी बनाने का प्रयास करें इस अवसर पर श्री वीरेंद्र शर्मा ,प्रेम चंद्र भूषाणिया, अनिल चांडक, घनश्याम पुरोहित दीपक राय, महेश चौबे ,विजय शर्मा ,घनश्याम ठाकुर हर गोपाल शर्मा ,नरेश शर्मा, रतन शर्मा राजेश शर्मा शिवा तिवारी, योग शर्मा, कैलाश शर्मा, लोकेश जोशी ,श्याम सुंदर शर्मा सत्यनारायण जोशी, राजा अग्रवाल ,अशोक शर्मा, लच्छू शर्मा, आदि विशेष रूप से उपस्थित थे |

Related Articles

Back to top button