त्योहार के मद्देनजर हुई बैठक
*त्योहार के मद्देनजर हुई बैठक*
दुर्ग, आगामी दीपावली के त्योहार को देखते हुए बाजार मे सुव्यवस्थित व्यापार करने व ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुए *कैट दुर्ग इकाई महामंत्री महेश गणेशानी ने बताया कि .. आज जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, निगमप्रशासन, *कनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट)* चैम्बर आफ कामर्स, एवं अन्य व्यापारिक संगठनों की संयुक्त बैठक *सी.एस.पी.* कार्यालय मे आहुत की गई ,जिसमे सभी के सुझावों को गौर कर निर्णय लिये गये कि…
*१-सभी व्यापारी भाई एवं कर्मचारी नियत की गई पार्किंग स्थान पर ही अपने वाहन पार्क करेंगे* ।
*२-कोई भी व्यापारी भाई दुकान का सामान नियत स्थान से बाहर नहीं रखेंगे।*
*३-सभी पौनी-पसरा के लिए प्रशासन द्वारा नियत किए गए स्थान पर ही लगायें ।*
*४-ग्राहकों की सुविधा हेतु वाहन पार्किंग की अलग से व्यवस्था की जायेगी, वही पार्क करे ।*
*५- सभी दुकानदार भाईयों से निवेदन है कि चोरी-उठाईगिरी की घटनाओं के रोकथाम हेतु सी.सी.टी.वी.कैमरे अवश्य लगवाए , जिसमें एक कैमरा रोड के तरफ़ हो और रात को भी चालू रहे।*
सभी व्यापारी भाईयों से अपील की जाती है कि उपरोक्त विषयों को अमल मे लाकर *सुरक्षित व सुव्यवस्थित* व्यापार करें।
बैठक मे नगर निगम आयुक्त श्री हरेश मंडावी, एस.डी.एम.दुर्ग, सी.एसपी दुर्ग, टी.आई.कोतवाली दुर्ग, मोहन नगर ,कैट चेयरमैन प्रकाश सांखला, पवन बड़जात्या, अध्यक्ष मो.अली हिरानी, कार्यकारी अध्यक्ष पियुष देशलहरा, महामंत्री महेश गणेशानी, चैम्बर आफ कामर्स प्रदेश मंत्री अशोक राठी, अध्यक्ष प्रहलाद रुंगटा,मेहंदी भाई शामनानी.संजय चौबे आदि उपस्थित हूए।