रोजगार पंजीयन संबंधी सूचना
रोजगार पंजीयन संबंधी सूचना
कवर्धा 23 अक्टूबर 2021। कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कबीरधाम द्वारा रोजगार पंजीयन सहायता के इच्छुक अभ्यर्थियों का पंजीयन, नवीनीकरण एवं अतिरिक्त योग्यता दर्ज कराने का कार्य ई-मेल से प्राप्त दस्तावेज के आधार पर किया जा रहा था, चूंकि कबीरधाम जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति सामान्य हो गयी है। अब आगामी एक नवंबर से अभ्यर्थी कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर, रोजगार पंजीयन, नवीनीकरण एवं अतिरिक्त योग्यता दर्ज करा सकते है। अभ्यार्थी स्वयं नया रोजगार पंजीयन के लिए वेबसाईड www.exchange.cg.nic.in में ऑनलाईन पंजीयन कर सकते है। ई-मेल में प्राप्त दस्तावेजों पर विचार नहीं किया जावेगा। अस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के फोन नं. 07741-232990 से संपर्क किया जा सकता है।