Uncategorized

राष्ट्रवादी टीम हल्ला बोल का दो दिवसीय प्रशिक्षण मां महामाया प्रांगण रतनपुर में संपन्न

प्रशिक्षण के आखिरी दिन समापन सत्र में नारायण नामदेव प्रान्त सह प्रचारक आरएसएस, भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय व पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल की उपस्थिति रही।

समापन सत्र के भाषण में हल्लाबोल टीम के प्रदेश संयोजक प्रमोद सिंह ने टीम के अंदर उत्साह भरने का काम किया।

नारायण नामदेव ने सामाजिक समरसता पर बल देते हुए हिंदुत्व को मजबूत करने की बात कही।
साथ ही उन्होंने टीम हल्लाबोल का मनोबल बढ़ाया और उत्साह पूर्वक संकल्प को परिणाम में बदलने की बात कही।

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर बात की और टीम हल्लाबोल के द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की।

इस अवसर पर रवि भगत राष्ट्रीय मंत्री युवा मोर्चा, गौरीशंकर श्रीवास ,प्रदेश आईटीसेल संयोजक दीपक मसके, पंकज झा, मृदुल कोठारी अंकित गुप्ता , प्रमोद सिंह ,राकेश चंद्राकर, सुनीता मानिकपुरी, रतनपुर मंडल अध्यक्ष तिरिथ यादव लवकुश कश्यप , सुरेश सोनी , संतोष तिवारी ,रोहिणी बैसवाड़े, ज्वाला कौशिक , सुधाकर तम्बोली ,ज्ञानेन्द्र कश्यप ,हर्ष पटेल, कुनाल सारथी, दीपेश जलकारें, सहित सरगुजा संभाग, रायपुर संभाग, बस्तर संभाग , दुर्ग संभाग, बिलासपुर संभाग के सैकड़ो राष्ट्रवादी हल्लाबोल के साथी सम्मिलित हुए ।

Related Articles

Back to top button