छतीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक श्री चंदन कश्यप ने जोड़ेंगा पुलिया निर्माण कार्य का किया अवलोकन
छतीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक श्री चंदन कश्यप ने जोड़ेंगा पुलिया निर्माण कार्य का किया अवलोकन।
आज नारायणपुर विधानसभा के ग्राम जोड़ेंगा मे छतीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक श्री चंदन कश्यप ने पुलिया निर्माण कार्य का निरीक्षण एवं अवलोकन किया ।
ग्रामीणों के शिकायत पर विधायक चंदन कश्यप ने तत्काल जोड़ेंगा पहुंच कर पुलिया निर्माण का निरीक्षण कर जायजा लिया और ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने को निर्देशित किया साथ ही काम मे बाहरी लोगों को ना रखकर स्थानीय लोगों को रखने को कहा ताकि गाँव के लोगों को रोजगार भी मिले । ग्रामीणों की शिकायत थी कि पुलिया निर्माण मे धांधली हो रहा हैं, गिट्टी, रेत ज्यादा और सीमेंट कम डाला जा रहा है । जिस पर विधायक ने संज्ञान लेते हुए पुलिया निर्माण का अवलोकन किया इस दौरान ग्रामीणों ने ठेकेदार के प्रति बहुत ही ज्यादा तीखी प्रतिक्रिया दी साथ ही महिला ग्राम संघठन के महिलाओं के मांग पर भवन निर्माण के लिए डेढ़ लाख और माता गुड़ी निर्माण के लिए 5 लाख देने की घोषणा किया । इस दौरान विधायक प्रतिनिधि वरुण सेठिया, मर्दापाल ब्लॉक अध्यक्ष सुखराम पोयाम, शंभू सोढ़ी,हरी मण्डावी, प्रेम पानीग्राहीमनीराम कोर्राम, प्रमिला बघेल, सरपंच पदमनी कोर्राम, गिन्जरु कोर्राम, बलीराम सोढ़ी, हिरन नाग, मेहतर नाग,धीरज बघेल, असीद कोर्राम, रामपत कोर्राम, रोमनाथ कोर्राम, लालसाय बघेल, चमरा राम कोर्राम, श्यामलाल बघेल, संतोष नाग, धर्मा पाढ़ी, भुवनेश्वर बघेल आदि उपस्थित थे।