छत्तीसगढ़

हितग्राहियों के सुविधा के लिए विशेष मेगा कैम्प 24 अक्टूबर को होगा आयोजित

हितग्राहियों के सुविधा के लिए विशेष मेगा कैम्प 24 अक्टूबर को होगा आयोजित

कैम्प के संबंध में सभी विभाग प्रमुखों का बैठक हुई

कवर्धा, 22 अक्टूबर 2021। आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत कबीरधाम जिले में आगामी 24 अक्टूबर को मेगा लीगल सर्विस कैम्प का आयोजन किया जाएगा। मेगा सर्विस कैम्प आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती नीता यादव के मार्गदशन में 21 अक्टूबर गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री बी.एस. उइके की अध्यक्षता में सभी विभागों के प्रमुखों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री अमित प्रताप चंद्रा, संयुक्त कलेक्टर सुश्री दिप्ती गौते, एसडीएम पंडरिया श्री दिलेराम डाहिरे, डिप्टी कलेक्टर श्री विनय कश्यप सहित सभी विभागों के प्रमुख उपस्थित थे।
बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री अमित प्रताप चंद्रा ने बताया कि माननीय नालसा एवं माननीय सालसा द्वारा संचालित भारत का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “पैन इंडिया अवेयरनेस एण्ड आउटरीच“ अभियान 2 अक्टूबर से 14 नवंबर तक कबीरधाम जिले के समस्त ग्रामों एवं विद्यालयों में विशेष साक्षरता शिविर आयोजित किए जा रहे है। इस शिविर के माध्यम से प्रतिदिन हजारों व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत ही 24 अक्टूबर को “मेगा लीगल सर्विस कैम्प का आयोजन कबीरधाम जिले में किया जाएगा। कैम्प में शासन द्वारा संचालित योजनाओं आकाशीय बिजली, सर्पदंश, सड़क दुर्घटना से मृत अथवा घायल होने वाले पीड़ितों को प्रदान की जानी वाली सहायता समाज कल्याण विभाग, पंचायतों अथवा नगर निकायों एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के हितग्राहियों की पहचान कर उक्त तिथि को संबंधित योजना के अनुरूप राशि अथवा लाभ प्रदान किए जाएंगे साथ ही सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी एवं प्रक्रिया भी आमजन को प्रदान की जाएंगी।
सचिव श्री अमित प्रताप चंद्रा ने बताया कि कैम्प में प्राप्त एसओपी अनुसार दो स्थान नियत है। एक स्थान पर जिला न्यायाधीश, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ एवं चयनित विभागों के वक्ता उपस्थित रहेंगें और द्वितीय स्थान पर हितग्राही उपस्थित रहेंगे। उक्त दोनों स्थानों को आपस में वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से लिंक किया जाएगा। चयनित विभागों के वक्ताओं तथा जिला न्यायाधीश, जिला कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के संबोधन पश्चात् हितग्राहियों के नामों की घोषणा कर उन्हें योजना अनुरूप लाभ, राशि, सहायता का वितरण किया जाएगा। यह कार्यवाही का लाइव प्रसारण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कबीरधाम के फेसबुक एवं यू टयूब चैनल के माध्यम से किया जाएगा। श्री चंद्रा ने बताया कि शासकीय योजना का लाभ पाने में कोई दिक्कत अथवा परेशानी हो तो वे निःशुल्क हेल्पलाईन नम्बर 15100 अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दूरभाष नम्बर 07741-299950 पर संपर्क कर अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला न्यायालय परिसर स्थित प्रबंध कार्यालय में उपस्थित होकर पंजीयन करवाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है ।

Related Articles

Back to top button