संकुल तागा मे नवाचारी शिक्षको का हुआ प्रशिक्षण डाइट जांजगीर के प्राध्यापको ने विस्तार से समझाया पढई तुंहर व्दार 2.0 की अवधारणा
जांजगीर -संकुल केन्द्र तागा के अधिनस्थ शालाओ के नवाचारी शिक्षक शिक्षिकाओ का संकुल स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन डाइट जांजगीर के निर्देशन मे आयोजित हुआ जिसमे डाइट जांजगीर से पहुंचे उपप्राचार्य एल पी पाण्डे ने शिक्षको को पढई तुंहर व्दार 2.0 के विभिन्न अधिगमो से अवगत कराते हुए कक्षा शिक्षण विधि को कैसे शाला मे संचालित करे इसके बारे मे विस्तार से बतलाया डाइट के प्राध्यापक प्रद्युम शर्मा ने एनएसएफ की अवधारणा को बतलाते हुए शाला संचालन मे समुदाय के सहभागिता सुनिश्चित करने की बात कही इस संबंध मे उन्होने विभिन्न शालाओ से आए नवाचारी शिक्षको से शाला संचालन मे आ रही दिक्कतो के बारे मे भी लिखित रूप से अभिमत भी लिए अकलतरा बीआरसी शैलेन्द्र सिंह बैस ने शालाओ मे चल रहे नवाचार कार्यो के बारे मे जानकारी लेकर NAS परीक्षा के बारे मे बतलाया संकुल प्राचार्य डी के सोनी ने प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारीयो को शाला मे व कक्षा शिक्षण मे बेहतर ढँग से संचालन करने हेतु शिक्षको को प्रेरित किया नवाचारी शिक्षिका अपराजिता सिंह व श्रीमती आर पाण्डे ने भी प्रशिक्षण मे अपनी बात रखी कार्यक्रम का सफल संचालन संकुल समन्वयक अनुभव तिवारी ने किया इस अवसर पर तिलई समन्वयक जीवन लाल यादव ,एल पी पाण्डे ,वेदप्रकाश सिदार ,तीज राम लहरे ,ओ पी मान्सर ,मधु कारकेल ,निशि शर्मा ,दुर्गा पटेल ,किरण साहू ,चित्रलेखा मरावी ,श्यामा टैगोर ,अजय सूर्यवंशी सुलोचना बरेठ ,प्रभात उपाध्याय सहित नवाचारी शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे